Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Coolie Vs War 2 X Review: छाए रजनीकांत, जूनियर NTR के लिए बजी सीटियां, जानें कौन कर रहा फैंस के दिलों पर राज

Coolie Vs War 2 X Review: छाए रजनीकांत, जूनियर NTR के लिए बजी सीटियां, जानें कौन कर रहा फैंस के दिलों पर राज

Coolie Vs War 2 X Review: 'कुली' और 'वॉर 2' दोनों ही आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतर गई हैं। पांच भाषों में रिलीज हुई दोनों फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं और पहला शो देखते हुए उनके रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि रजनीकांत और ऋतिक में कौन दर्शकों के दिलों पर छाया है

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 14, 2025 09:09 am IST, Updated : Aug 14, 2025 10:46 pm IST
Coolie Vs war 2- India TV Hindi
Image Source : COOLIE VS WAR 2 POSTERS रजनीकांत, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन।

Coolie Vs War 2 X Review: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए आ गई है। 14 अगस्त यानी आज फिल्म रिलीज हुई है और जमकर तबाही मचा रही है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस की दीवानगी अलग लेवल पर है। कई फैंस रजनीतांक के लिए फिल्म देखने पहुंच रहे हैं तो कोई नागार्जुन को पहली बार विलेन के रूप में देखने के लिए पहुंचा है। वहीं 'वॉर 2' का क्रेज भी कम नहीं है। ऋतिक से ज्यादा इस बार जूनियर एनटीआर की चर्चा हो रही है। जूनियर NTR की एंट्री पर काफी सीटियां बजी हैं। दोनों फिल्मों पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, यहां देखें लाइव।

 

Latest Bollywood News

Coolie Vs War 2 Public Review Live

Auto Refresh
Refresh
  • 5:23 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    War-2: ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर का डांस वायरल

    जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म आरआरआर के लिए बेहतरीन डांस पर खूब तारीफें बटोर चुके हैं। इतना ही नहीं उनके गाने नाटू-नाटू ने कमाल कर दिया था और खूब वायरल रहा था। अब जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ भी कमाल के डांस स्टेप किए हैं। इस डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

  • 5:19 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    X पर लोगों ने की ऋतिक रोशन की तारीफ, जूनियर एनटीआर ने भी बटोरी सुर्खियां

    वॉर-2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म के दमदार एक्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं जूनियर एनटीआर के ग्रे शेड वाले करेक्टर को भी खूब सराहा जा रहा है। 

  • 3:45 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    लंदन में भी वॉर 2 का क्रेज

    एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जूनियर एनटीआर के प्रशंसक ब्रिटेन में 'वॉर 2' की पहली स्क्रीनिंग के लिए सिनेमाघरों की ओर दौड़ते दिख रहे हैं। इसकी झलकियां देख 'वॉर 2' के फैंस का उत्साह बढ़ेगा।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    बॉबी देओल भी हैं 'वॉर 2' का हिस्सा

    'वॉर 2' से बॉबी देओल का कैमियो सीन और 'अल्फा' से जासूसी दुनिया में एंट्री वायरल हो रहा है। लोग बॉबी देओल को देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं और साफ समझ आ रहा है कि यहीं से आगे 'अल्फा' की कहानी बढ़ेगी।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    'कूली' में कैसा है आमिर खान का रोल

    'कुली' में आमिर का भी काैमियो रोल है, जो कि काफी छोटा है। एक्टर रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। सामने आई झलकियों में उनका लुक रिवील हुआ है। उन्हें काली सैंडो पहने देखा जा सकता है। मुछों को ताव दिए वो नजर आ रहे हैं।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    लोग इनएक्ट कर रहे नागार्जुन वाला सीन

    थिएटर में 'कुली' देखने के बाद लोग नागार्जुन से काफी इप्रेस दिखे। भले ही वो पहली बार विलेन के रोल में नजर आए हों, लेकिन उन्होंने काफी प्रभावी काम किया है। शानदार एक्टर की झलक उनके काम में दिख रही हैं। उनके एक सीन को सिनेमाघर के बार इनएक्ट करते शख्स नजर आया।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    इस सीन पर उड़ी वॉर की खिल्ली

    'वॉर' की तारीफ के साथ आलोचना और खिल्ली उड़ना भी शुरू हो गई है। कुछ लोगों को जहां फिल्म काफी पसंद आई वहीं कई लोगों एक सीन जरा भी रास नहीं आया। इस सीन में जूनियर एनटीआर तेज रफ्तार में उड़ते प्लेन को पकड़कर लटके हुए हैं। उनका ऐसा करना लोगों को जरा भा वास्तविक नहीं लग रहा है। लोगों का कहना है कि जूनियर एनटीआर एक्शन तो कर नहीं पाए, वीएफएक्स के सहारे लटके हैं।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    लोगों में दिखा उत्साह

    रजनीकांत के लिए फैंस की बेताबी साफ देखने को मिल रही है। हमेसा की तरह ही उनकी फिल्म की रिलीज को जश्न की तरह मनाया जा रहा है। थिएटर के बार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गाजे-बाजे के साथ लोग 'कुली' की रिलीज को सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म के दीवाने हो रहे हैं। इतना ही नहीं कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लंबे पोस्टर्स के सामने लोग नाचते-झूमते दिख रहे हैं।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    धांसू फिल्म है वॉर

    कई ऋतिक फैंस का मानना है कि 'कुली' से 'वॉर' बेहतर है। फिल्म के दमदार एक्शन्स सीन्स लोगों को पसंद आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'ये कोई फिल्म नहीं है ये एक एटम बम है। ये कुली से कहीं ज्यादा बेहतर है।'

  • 9:50 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    लोगों को पसंद आया ऋतिर और जूनियर एनटीआर का फाइट सीक्वेंस

    जनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के एक्शन और फाइट सीक्वेंस की भी काफी तारीफ हो रही है। लोगों को दोनों का धांसू अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक शख्स ने इसकी थिएटर से झलक दिखाते हुए एक्स पर लिखा, 'क्लाइमेक्स सीक्वेंस, जूनियर और ऋतिक अल्टीमेट फाइट सीक्वेंस। दोनों स्टार पावर को ठीक से प्रोजेक्ट किया गया है।' सामने आए वीडियो में दोनों ताल से ताल मिलाते चलते नजर आ रहे हैं।

  • 9:36 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    जूनियर एनटीआर की एंट्री पर उत्साहित फैंस

    'वॉर 2' के साथ जूनियर एनटीआर ने अपना बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उनके बड़े पर्दे पर पहले ही सीन ने फैंस को दीवाना बना दिया। जैसे ही जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई, थिएटर में तालियों, सीटियों और उत्साह से माहौल गूंज उठा। कई दर्शकों ने खुशी में डांस भी किया। उनकी एंट्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

     

    'कुली' और 'वॉर 2' पर बारीक जानकारी के लिए ये भी पढ़ें: 

    Coolie Vs War 2 Release LIVE: ऋतिक रोशन के पसीने छुड़ा रहे रजनीकांत, जानें पहले दिन मिल रहा कैसा रिस्पॉन्स

  • 9:16 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    निर्देशक लोकेश की हो रही तारीफ

    निर्देशक लोकेश कनगराज की जमकर तारीफ हो रही है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक लोकेश ने रजनीकांत के 50 साल पूरे होने पर फिल्म 'कुली' का निर्माण किया है। उनकी तारीफ में एक शख्स ने लिखा, 'रजनी के 50 साल पूरे होने पर टाइटल कार्ड। निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक अविस्मरणीय हीरो टाइटल कार्ड के साथ फिर से कमाल कर दिया है!' लोग फिल्म के ओपनिंग सीन से ही प्रभावित हो गए हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    रजनीकांत और श्रुति के चर्चे

    'कुली' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन दर्शक इसे देखने उमड़ पड़े हैं। फिल्म का पहला हाफ देखने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। एक दर्शक ने लिखा, ''कुली’ का फर्स्ट हाफ देख लिया है। रजनीकांत और सोबिन शानदार लगे हैं। फाइट सीन्स दमदार हैं और ह्यूमर भी कमाल का है। श्रुति हासन का परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। ‘वावा पाक्कम वा’ का रीमिक्स गाना पूरे थिएटर में जोश भर देता है।'

     

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement