Coolie Vs War 2 X Review: रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए आ गई है। 14 अगस्त यानी आज फिल्म रिलीज हुई है और जमकर तबाही मचा रही है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस की दीवानगी अलग लेवल पर है। कई फैंस रजनीतांक के लिए फिल्म देखने पहुंच रहे हैं तो कोई नागार्जुन को पहली बार विलेन के रूप में देखने के लिए पहुंचा है। वहीं 'वॉर 2' का क्रेज भी कम नहीं है। ऋतिक से ज्यादा इस बार जूनियर एनटीआर की चर्चा हो रही है। जूनियर NTR की एंट्री पर काफी सीटियां बजी हैं। दोनों फिल्मों पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, यहां देखें लाइव।