बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अर्याना आज कल काफी स्पॉट की जा रही हैं। वो अक्सर अपनी मां के साथ फिल्म स्क्रीनिंग्स में पहुंच रही हैं और खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। लोगों को उनकी मासूमियत और क्यूटनेंस काफी पसंद आती है। अब वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी बड़े का आशीर्वाद लेने के लिए पैर छूती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने फैंस को भावुक कर दिया है और लोग उनकी संस्कारों भरी परवरिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां कुछ फैंस उन्हें क्यूट और प्यारी बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने उनके लुक्स की तुलना सेलेना गोमेज से कर डाली।
वायरल हो रहा ये वीडियो
एक यूजर ने लिखा, ‘ओह माई गॉड! ये तो सेलेना जैसी लग रही है।” वहीं एक अन्य ने कहा, ‘इनके संस्कार उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्व हैं।’ एक फैन ने यहां तक कह दिया, ‘सेम टू सेम अपनी मां महिमा जैसी लगती है।’ सामने आए वीडियो में अर्याना शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उन्होंने स्वेटशर्ट के साथ स्नीकर्स कैरी किए हैं। उनका कोरियन लुक काफी प्यारा लग रहा है। ‘जॉली एलएलबी 3’ की स्क्रीनिंग से उनका ये वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो फेमस एक्टर सुशांत सिंह के पैर छूती नजर आ रही हैं। जैसे ही वो एक्टर के पैर छूती हैं, वो प्यार से उन्हें गले लगा लेते हैं।
यहां देखें वीडियो
इंडस्ट्री में एंट्री को लेकर लग रहे हैं कयास
महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की शादी साल 2006 में हुई थी और 2007 में अर्याना का जन्म हुआ। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने 2013 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद महिमा ने अपनी बेटी की अकेले परवरिश की और हर कदम पर उसका साथ निभाया। अब जब भी महिमा किसी इवेंट या रेड कार्पेट फंक्शन में नजर आती हैं तो अर्याना भी अक्सर उनके साथ होती हैं। अपनी मासूमियत, क्यूटनेस और ग्रेसफुल प्रेजेंस से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। फिलहाल, अर्याना अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं, लेकिन उनकी लगातार हो रही पब्लिक अपीयरेंस, स्टाइलिश लुक्स और कैमरे के सामने आत्मविश्वास से भरे रवैये को देखकर लोग मान रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं।
संस्कारों की मिसाल बनीं अर्याना
महिमा चौधरी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद उन्हें अर्याना की कस्टडी मिली थी और वह ही उसकी परवरिश कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिमा और बॉबी के बीच मतभेद इतने गहरे थे कि बेटी की पढ़ाई तक को लेकर दोनों में सहमति नहीं बन पाई थी। अब फैंस को सिर्फ इस बात का इंतजार है कि क्या अर्याना अपनी मां के नक्शे-कदम पर चलते हुए फिल्मों में कदम रखेंगी या कोई और राह चुनेंगी।
ये भी पढ़ें: 52 साल के फेमस सिंगर की हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान