Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फूल और कांटे' फेम मधु ने अजय देवगन संग बॉन्ड को लेकर किया खुलासा, बताया पुराना किस्सा

'फूल और कांटे' फेम मधु ने अजय देवगन संग बॉन्ड को लेकर किया खुलासा, बताया पुराना किस्सा

'रोजा' एक्ट्रेस मधु ने 'फूल और कांटे' के सह-कलाकार अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी पहली फिल्म की रिलीज के समय बहुत डरी हुई थीं। मधु अपने शानदार किरदारों के लिए आज भी फेमस हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 26, 2024 6:15 IST, Updated : Feb 26, 2024 6:15 IST
मधु ने अजय देवगन संग...- India TV Hindi
Image Source : X मधु ने अजय देवगन संग बॉन्ड पर किया खुलासा

'फूल और कांटे' सिनेमा इतिहास की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह अजय देवगन और मधु दोनों के लिए बॉलीवुड की पहली फिल्म थी। 1991 में आई इस फिल्म का निर्देशन कुकू कोहली ने किया था और इसे दर्शकों ने खूब सराहा था। मधु को फिल्म 'रोजा' के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिला है। एक्ट्रेस मधु के हर रोल आज भी लोगों को याद हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, फिल्म में पूजा की भूमिका निभाने वाली मधु ने शेयर किया कि अजय के साथ उनका रिश्ता कैसा था। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर भी शानदार खुलासा किया था।

अजय देवगन पर मधु ने कही ये बात

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान मधु ने कहा कि 'फूल और कांटे के सह-कलाकार अजय देवगन के साथ उनका रिश्ता अच्छा बनने में थोड़ा समय लगा था। अभिनेत्री ने कहा कि वे सेट पर दोस्त नहीं थे क्योंकि हमारा दोनों का फोकस अलग था। ये बात दोस्ती पर नहीं थी। वह वीरू जी और सभी के साथ अपने कम्फर्ट जोन में रहना पसंद करते थे। उन्हें शांत रहना बहुत पसंद था, लेकिन मैं खुद को साबित करने के चक्कर में थी। इसलिए मैंने उस सेट पर किसी से दोस्ती नहीं की।'

पहली फिल्म की रिलीज से पहले डर गई थीं मधु

मधु ने आगे कहा कि चीजें तब बदल गईं जब मधु फिल्म 'दिलजले' के लिए एक बार फिर से अजय के साथ काम करने को तैयार हो गई। 1996 की एक्शन ड्रामा में सोनाली बेंद्रे भी थीं और मधु ने याद किया कि कैसे फिल्म सेट पर तीनों अच्छे दोस्त बन गए थे। वहीं मधु की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' के रिलीज के समय वह बहुत डर गई थीं, उन्हें डर था कि अगर लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया तो मैं क्या करूंगी।'

अजय देवगन संग ऐसा था मधु का रिश्ता

'फूल और कांटे' और 'दिलजले' में काम के अनुभव ने मुझे और अजय को भी बदल दिया था। 'फूल और कांटे' के दौरान हम दोनों नए थे इसलिए हम काम पर ध्यान देना चाहते थे। हालांकि फिल्म में बहुत सारे दिग्गज कलाकार भी थे, लेकिन मुझे लगा कि मैं भी एक अनुभवी कलाकार हूं। मैं अपना काम करने के लिए आती हूं, भले ही मेरा सह-कलाकार कोई भी हो। हम दोस्त थे लेकिन हमने कई सालों तक कोई फिल्म नहीं की। आगे एक्ट्रेस ने उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा कि अजय एक मजेदार इंसान हैं। 

फूल और कांटे की स्टार कास्ट

3 करोड़ में बनी फिल्म 'फूल और कांटे' ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता में फिल्म के एक्शन के अलावा इसके यादगार गानों का भी बड़ा योगदान रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन और मधु के अलावा अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और जगदीप जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। अजय ने फिल्म में अमरीश पुरी के बेटे का रोल प्ले किया था।

ये भी पढ़ें:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सवी-ईशान लड़ाई भूल हुए रोमांटिक, दुश्मन संग मस्ती करते आए नजर

JDJ 11 फिनाले में पहुंचते ही मनीषा रानी की चमकी किस्मत, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का मिला सपोर्ट

अभिषेक कुमार के क्रिप्टिक पोस्ट से यूजर के बीच मची हलचल, जलने वालों पर साधा निशाना

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement