वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और कुछ अच्छी पारियां भी खेली। लेकिन फिर भी उन्हें यूपी के खिलाफ आखिरी लीग मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। यूपी और बिहार के बीच एलिट ग्रुप बी का आखिरी लीग मैच खेला गया, इस मैच में बिहार को छह विकेट से जीत मिली, यह इस SMAT सीजन में बिहार की पहली जीत थी। लेकिन हैरानी वाली बात ये थी कि वैभव सूर्यवंशी को इस मैच में प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिला।
यूपी के खिलाफ क्यों नहीं खेले वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग XI में नहीं देखकर सभी के मन इस वक्त यही सवाल है कि अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग XI से क्यों बाहर किया गया। तो आपको बता दें कि 12 दिसंबर से अंडर 19 एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ हफ्तों पहले हुआ था और वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें अंडर 19 टीम के साथ जुड़ने के लिए दुबई रवाना होना पड़ा। इसी वजह से वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में नहीं खेल पाए। एशिया कप राइजिंग स्टार्स और SMAT के बाद अब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 एशिया कप में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी बिहार की टीम के अहम बल्लेबाज थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और वहां उन्होंने 197 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 14 छक्के देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि टीम में नहीं होने के बावजूद उनकी टीम को इस मैच में जीत मिली। उत्तर प्रदेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार के सामने 145 रन का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य के जवाब में कप्तान शकिबुल गानी की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। बिहार के लिए पीयूष सिंह ने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। बिहार ने 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी नहीं, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान