टेलीविजन अभिनेत्री सिंपल कौल ने शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, और जिद्दी दिल माने ना जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम कर पहचान बनाई है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंपल ने 15 साल की शादी तोड़ दी है। बताया जा रहा है कि सिंपल अपने पत राहुल लूंबा से 15 साल बाद तलाक ले रही हैं। दोनों ने साल 2010 में शादी की थी। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिंपल कौल और उनके पति राहुल लूंबा ने अलग होने का फैसला किया है। 2010 में शादी के बंधन में बंधी इस अभिनेत्री ने हाल ही में तलाक के लिए अर्जी दी है।
ईटाइम्स के साथ बातचीत में की पुष्टि
ईटाइम्स ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि सिंपल ने तलाक के फैसले की पुष्टि की है। सिंपल बताती हैं, 'यह बहुत हाल ही की बात है। यह आपसी सहमति से हुआ है और हम बहुत मेच्योर इंसान हैं। हम एक परिवार से बढ़कर हैं। मेरे दिमाग में यह बात नहीं आती कि यह सब हो चुका है क्योंकि मैं इस व्यक्ति को इतने सालों से जानती हूं। जब आप शादी करते हैं, तो आपका साथी, आपका परिवार, और यह सब ऐसे ही रहता है। मुझे नहीं पता कि लोग कैसे अलग हो जाते हैं। यह मेरे दिमाग में नहीं आता। मैं प्यार से जीती हूं, और मैं अपने जीवन में ढेर सारे प्यार, ढेर सारी खुशियों और आध्यात्मिक जागरूकता के साथ चलती हूं। मैं इसी तरह जीती हूं।'
टीटी के साथ बिजनेस में भी कमाया नाम
सिंपल कौल का जन्म मुंबई में हुआ था और साल 2002 में एकता कपूर के सीरियल केकुसुम से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद टीवी का एक मशहूर कॉमेडी सीरियल शरारत में भी अहम किरदार में नजर आई थीं। इसके साथ ही खिचड़ी, बा बहू और बेबी, सास बिना ससुराल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कई सीरियल्स में काम किया है और टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। अब इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।