Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'घर में हल्दी कहां रखी है?' परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से किए ऐसे-ऐसे सवाल, चकरा गया नेताजी का दिमाग

'घर में हल्दी कहां रखी है?' परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से किए ऐसे-ऐसे सवाल, चकरा गया नेताजी का दिमाग

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की अनोखी कैमेस्ट्री एक बार फिर देखने को मिली है। मजाक, प्यार और रिश्ते की गहराई से भरी एक प्यारी बातचीत की झलक दोनों ने दुनिया को दिखाई है। इनका फनी चैट शो चर्चा में है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 03, 2025 07:25 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 07:25 pm IST
Raghav parineeti- India TV Hindi
Image Source : PARINEETI CHOPRA INSTAGRAM राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

परिणीति चोपड़ा अपने प्रग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वो अपना ज्यादा वक्त अपने पति आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बिता रही हैं। हाल ही में एक हल्के-फुल्के लेकिन दिल को छू लेने वाले वीडियो में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का एक अनोखा नकली टॉक शो में इंटरव्यू लिया। यह वीडियो जितना मजेदार था, उतना ही इस कपल की केमिस्ट्री और उनके रिश्ते की गहराई को भी दर्शाता है। शुरुआत एक फनी कॉनसेप्ट से हुई थी, लेकिन यह बातचीत उनके रिश्ते के कुछ बेहद खास और निजी पहलुओं को उजागर करती है।

परिणीति ने किए फनी सवाल

परिणीति ने राघव का परिचय बेहद प्यारे शब्दों में कराया, 'मेरे शानदार पति और एक राज्यसभा सांसद'। इसके बाद उन्होंने सवालों की झड़ी लगाते हुए राघव की बेहतरीन हिंदी पर मजाक किया। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'तुम्हारी हिंदी इतनी क्लासिकल है कि मुझे और मम्मी को शब्दकोश खोलना पड़ता है।' एक दिलचस्प पल तब आया जब परिणीति ने पूछा, 'तुमने मेरे लिए चाय कब बनाई है?' इस पर राघव ने चाय की पांच किस्में गिनाईं और बताया कि वो हर रात उनके लिए हल्दी वाला दूध बनाते हैं। परिणीति ने तुरंत चुटकी ली, 'अच्छा? हमारे घर में हल्दी कहां रखी है?' राघव ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'आप आम खाइए, गुठलियां क्यों गिन रही हैं?'

यहां देखें पोस्ट

राघव ने भी दिए फनी जवाब

इस मजेदार बातचीत में एक और मोड़ तब आया जब राघव ने याद दिलाया कि परिणीति तो चाय पीती ही नहीं हैं। परिणीति ने मुस्कराते हुए कहा, 'अगर आप बनाएंगे तो मैं भी बनाऊंगी।' दोनों के बीच की ये मीठी नोकझोंक दर्शकों के दिलों को छू गई। जब परिणीति ने पूछा कि अगर राघव राजनीति में नहीं होते तो क्या बनते तो उन्होंने गंभीरता से जवाब दिया कि वो शायद फाइनेंस या लॉ में होते, क्योंकि वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। परिणीति ने मजाक में कहा, 'आप एक अच्छे एक्टर भी बन सकते थे।'

चैट जीपीटी पूछकर फाइनल किए सवाल

इस बातचीत में सबसे प्यारा पल वह था जब परिणीति ने बताया कि उन्होंने ChatGPT से पूछा था कि पति से कौन से सवाल पूछने चाहिए। उनमें से एक था 'सबसे पहले ‘आई लव यू’ किसने कहा?' राघव ने मुस्कराकर जवाब दिया, 'हम दोनों ने।' इस पर परिणीति ने एक खूबसूरत याद साझा की जब उन्होंने पहली बार रिश्ता पक्का करने का फैसला किया था, वह एक गुरुद्वारे गईं और दो बार प्रसाद लिया। उन्हें उस पल ऐसा लगा जैसे ब्रह्मांड ने उन्हें संकेत दिया हो कि अब वो अकेली नहीं, बल्कि दो जीवन का हिस्सा हैं।

इस नाम से राघव को बुलाती हैं परिणीति

कार्य-जीवन संतुलन पर बात करते हुए राघव ने स्वीकार किया कि शादी के बाद जीवन का अर्थ ही बदल गया है, अब सिर्फ काम नहीं, बल्कि संतुलन भी जरूरी है। परिणीति ने प्यार से कहा, 'मुझे तुमसे ज़्यादा समय चाहिए।' राघव ने मुस्कराकर जवाब दिया, 'तो दिन में पांच मिनट काम करूंगा, बाकी तुम्हारे लिए।' इसी बातचीत में यह भी पता चला कि परिणीति राघव को ‘रागा’ क्यों बुलाती हैं, यह नाम उनके परिवार के एक छोटे सदस्य से आया जो 'राघव' नहीं बोल पाते थे। लेकिन परिणीति हंसते हुए कहती हैं, 'जब मैं गुस्से में होती हूं, तब उन्हें पूरा नाम ले कर बुलाती हूं राघव!'

रोमांस को लेकर भी दोनों ने की बात

एक सवाल पर कि उन्होंने शादी के बाद प्यार से क्या सीखा, परिणीति ने भावुक होकर कहा, 'मैंने राघव से प्यार सीखा है। वो बेहद शांत और संतुलित इंसान हैं, जबकि मैं उतावली हूं। उनके साथ रहकर मैं और बेहतर इंसान बनी हूं। प्यार धैर्य है।' जब बात रोमांस की आई, तो दोनों ने एक-दूसरे को क्रेडिट देने की कोशिश की। परिणीति ने कहा कि राघव अच्छी तरह देखभाल करते हैं यानी वो अपने प्यार को सीधे जाहिर नहीं करते, बल्कि छोटी-छोटी बातों से जताते हैं। सितंबर 2023 में उदयपुर में परिणीति और राघव ने बेहद निजी और खूबसूरत समारोह में शादी की थी। अब यह जोड़ी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: बुर्के से नहीं आई बाहर, गफूर की बेटी बन वायरल हुई पर्दानशीं हसीना, अब सामने आया ग्लैमरस रूप

चकाचौंध से दूर, लेकिन ग्लैमर में किसी से नहीं कम, बला की खूबसूरत है बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन की बेटी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement