Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. आमिर खान ने नए गाने के लिए खुद डिजाइन किया अपना लुक, एली अवराम संग आएंगे नजर

आमिर खान ने नए गाने के लिए खुद डिजाइन किया अपना लुक, एली अवराम संग आएंगे नजर

आमिर इस गाने में एली अवराम के साथ नजर आएंगे। इस गाने की शूटिंग के दौरान क्रू ने भी खूब आनंद लिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 03, 2021 04:35 pm IST, Updated : Mar 03, 2021 04:37 pm IST
aamir khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM-ELLI AVRAM, AAMIR KHAN आमिर खान ने नए गाने के लिए खुद डिजाइन किया अपना लुक

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट सब कुछ एकदम परफेक्ट रखना चाहते हैं। यही वजह है कि आमिर खान अपने अपकमिंग सॉन्ग के लिए अपना लुक खुद डिजाइन कर रहे हैं। आमिर जल्द ही एक खास गीत में दिखाई देंगे। एक्टर ने खुद इस गाने के लिए अपना लुक डिजाइन किया है। यही वजह है कि यह गीत सभी सही कारणों से स्पेशल है। आमिर ने कूल, कैजुअल हिप्स्टर वाइब के साथ एक लुक डिजाइन किया है और वास्तव में इसकी शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया गया है। उन्होंने इस गाने की शूटिंग के लिए जयपुर जाने के लिए अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लिया था। अभिनेता ने अमीन हाजी की मदद करने के लिए ऐसा किया जो उनके एक बहुत करीबी दोस्त है और अमीन इस गाने के साथ निर्देशन की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

जिस एड फिल्म से दीपिका पादुकोण ने पाई थी तारीफ, उस पर लगा कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, "आमिर को अपने हर प्रोजेक्ट में अपना खुद का एलिमेंट जोड़ने के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने गाने का प्लॉट पॉइंट और उद्देश्य समझा, तो उन्होंने खुद इस चिल-कैजुअल, हिप्स्टर लुक का सुझाव दिया, जो स्टैंडआउट करेगा।"

सूत्र ने आगे कहा, "उन्होंने उसी को रिफाइन किया और अपने दोस्त-निर्देशक अमीन हाजी के साथ इस पर चर्चा की। अमीन हाजी ने इसके लिए अभिनेता और उनकी परफेक्शनिस्ट विजन पर पूरी तरह से भरोसा किया और बिना किसी दो राय के इसके लिए हामी भर दी।"

किश्वर मर्चेंट-सुयश राज के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

आमिर इस गाने में एली अवराम के साथ नजर आएंगे। इस गाने की शूटिंग के दौरान क्रू ने भी खूब आनंद लिया। उम्मीद है कि यह गाना जल्द ही रिलीज होगी। इस गाने में सुपर चिल्ड आउट लुक में आमिर को देखना नायाब चीज होगी।

सिंगर हर्षदीप कौर बनीं मां, पति संग फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर बताई खुशखबरी

आमिर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' वर्ष की सबसे प्रतीक्षित फिल्म है और अभिनेता अब अपना सारा ध्यान इस पर लगा रहे हैं, ताकि इसे दर्शकों के लिए समय पर तैयार किया जा सके।

इनपुट- आईएएनएस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement