Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. ईशान-अनन्या की फिल्म 'खाली-पीली' का नया गाना 'बेयोंसे शर्मा जाएगी' हुआ रिलीज

ईशान-अनन्या की फिल्म 'खाली-पीली' का नया गाना 'बेयोंसे शर्मा जाएगी' हुआ रिलीज

'बेयोंसे शर्मा जाएगी' गाने को एक सर्कस की थीम पर शूट किया गया है, तो इसमें रिंग डांस और फायर डांस जैसी बहुत सारी कलाबाजियों का भी उपयोग किया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 07, 2020 05:57 pm IST, Updated : Sep 07, 2020 06:05 pm IST
ananya pandey, ishaan khatter- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANANYAPANDAY.FCX 'खाली-पीली' का नया गाना 'बेयोंसे शर्मा जाएगी' हुआ रिलीज

मुंबई: अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'खाली-पीली' का गाना 'बेयोंसे शर्मा जाएगी' रिलीज कर दी गई। इस गाने में दोनों की जोड़ी ने खूब रंग जमाया है और इसके डांस मूव्स की लोग सोशल मीडिया पर काफी तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को सर्कस के सेटअप में शूट किया गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना वायरल हो रहा है।

'बेयोंसे शर्मा जाएगी' गाने में लॉकिंग, पॉपिंग, कत्थक के अलावा कई फॉक डांस को दिखाया गया है। इस गाने को एक सर्कस की थीम पर शूट किया गया है, तो इसमें रिंग डांस और फायर डांस जैसी बहुत सारी कलाबाजियों का भी उपयोग किया गया है। यह गाना बॉलीवुड गानों को पसन्द करनेवालों का पूरी तरह से मनोरंजक है।

जानिए ईशान खट्टर-जान्हवी कपूर की 'खाली पीली' कब और कहां होगी रिलीज

फिल्म के निर्देशक मकबूल खान ने बताया, "इस गाने में ईशान और अनन्या के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इस गाने में डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है।"

 'खाली पीली' के साथ ईशान और अनन्या पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। इस 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में ही बनाया गया था, हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। यह कहानी एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

खाली पीली की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म जी प्लेक्स पर रिलीज होगी।

इस गाने को बेहतरीन संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज किया है जबकि आवाज नकश अजीज और नीति मोहन ने दी है। देखिए अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म खाली-पीली का नया गाना- 

सुशांत मामला: ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को मिली जमानत, NCB ने किया था गिरफ्तार

'मौत से एक दिन पहले सुशांत ने अपने तीन पालतू डॉग्स की देखरेख के लिए भेजे थे रुपये'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Music से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement