Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2025 की सबसे शानदार वेब सीरीज, जिन्हें बार-बार देखकर भी नहीं होंगे बोर

2025 की सबसे शानदार वेब सीरीज, जिन्हें बार-बार देखकर भी नहीं होंगे बोर

2025 में कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसमें पाताल लोक 2, क्रिमिनल जस्टिस 3, फैमिली मैन 3, पंचायत 3, स्पेशल ऑप्स, दुपहिया, खाकी द बंगाल चैप्टर जैसे कई शो शामिल है। इन्हें आप कभी भी बिना बोर हुए देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 12, 2025 06:00 am IST, Updated : Dec 12, 2025 06:00 am IST
2025 best web series- India TV Hindi
Image Source : INST/SHRIVASTAVASPARSH,PANKAJTRIPATHI दुपहिया,क्रिमिनल जस्टिस 3,स्पेशल ऑप्स 2

2025 इंडियन स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट के लिए बहुत शानदार रहा है। वेब सीरीज की हर फ्रेंचाइजी ने कहानी का लेवल बढ़ाया और नए शो ने क्रिएटिव बाउंड्री को आगे बढ़ाया। ऐसे में दर्शकों को कई तरह के जॉनर देखने को मिले, जिसमें जबरदस्त क्राइम, पॉलिटिकल ड्रामा, फैमिली स्टोरीज, कॉमेडी और बोल्ड एक्सपेरिमेंट शामिल है। इस लिस्ट में कई नई सीरीज भी हैं, जिनके दूसरे भाग का भी ऐलान हो चुका है। यहां दैेखें पूरी लिस्ट...

1. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

पावर, एम्बिशन, सर्वाइवल और फेम का इमोशनल असर सबकुछ इस सीरीज में देखने को मिलता है। लक्ष्य और राघव ने एक दिलचस्प टीम को लीड किया है, बॉबी देओल मैग्नेटिक हैं और शाहरुख खान ने तो अपनी एंट्री से शो में चार चांद लगा दिए, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और चार्म ने सबका ध्यान खींच लिया था।

2. द फैमिली मैन सीजन 3

भारत की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक नए एम्बिशन के साथ लौटी है। मनोज बाजपेयी  एक बार फिर ह्यूमर, कमजोरी और लगातार टेंशन के बीच बैलेंस बनाते दिखाई देते हैं। वहीं, श्रीकांत तिवारी के किरदार में वह जियोपॉलिटिकल खतरों और घरेलू उथल-पुथल से निपटते हैं। इस बार जयदीप अहलावत और निमृत कौर नए विलेन के तौर पर हैं, जो भारत-चीन के तनाव और उत्तर-पूर्व के हालातों के बीच एक बड़े मिशन पर हैं।

3. दिल्ली क्राइम सीजन 3

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली यह फ्रैंचाइज नए केस और गहरे इमोशनल मोड़ के साथ अपनी दुनिया को बढ़ा रही है। हुमा कुरैशी के आने से कहानी में नया जोश और तेजी आई है, जबकि शेफाली शाह ने कहानी को बेमिसाल सटीकता के साथ आगे बढ़ाया है।

4. पंचायत सीजन 4

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक की यह सीरीज सभी को बहुत पसंद आई, जिसने फील-गुड स्टोरीटेलिंग को नई पहचान दी। सीरीज की कहानी में अभिषेक का सफर आगे बढ़ता है, जबकि गांव का माहौल अच्छा, मजेदार और चुनावी बना हुआ है।

5. पाताल लोक सीजन 2

जनवरी 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ पाताल लोक सीजन 2, इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अहलावत) के साथ डार्क क्राइम कहानी को आगे बढ़ाता है, जो नागालैंड पर फोकस करता है ताकि एक नई मुश्किल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया जा सके।

6. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3

डिज़्नी+ हॉटस्टार की पॉपुलर इंडियन लीगल ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन है। इसमें पंकज त्रिपाठी ने वकील माधव मिश्रा का रोल किया है। यह एक हाई-राइज में एक लड़की के मर्डर केस पर फोकस है। इसकी कहानी और परफॉर्मेंस की लोगों ने खूब तारीफ की, लेकिन ये कोर्टरूम ड्रामा इस साल सबसे से ज्यादा पसंद की गई।

7. स्पेशल ऑप्स 2

यह नीरज पांडे की इंडियन स्पाई थ्रिलर सीरीज का सफल दूसरा सीजन है, जिसमें के.के. मेनन रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह बने हैं। इस बार कहानी साइबर वॉरफेयर, एक AI खतरे और एक मोल को पकड़ने पर केंद्रित है। यह फिक्शन और वास्तविक मुद्दों को मिलाकर बने यूनिवर्स को आगे बढ़ाती है। जुलाई 2025 में यह जियो हॉटस्टार पर खूब देखी गई।

8. दुपहिया 

यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो एक क्राइम-फ्री शहर में चोरी हुई मोटरबाइक और उसे ढूंढने के सफर के बारे में है, जिसमें आम लोगों की उम्मीदों को दिखाया गया है। इसका जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है।

9. खाकी द बंगाल चैप्टर

खाकी: द बंगाल चैप्टर सीजन 2, जो नीरज पांडे की हिट वेब सीरीज 'खाकी' का स्टैंडअलोन सीक्वल है। यह नेटफ्लिक्स पर मार्च 2025 में रिलीज हुई, जिसमें 2000 के दशक के कोलकाता में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी (जीत मदनानी) और एक खूंखार गैंगस्टर (शाश्वत चटर्जी) के बीच की कहानी दिखाई गई है।

10. द हंट–द राजीव गांधी असैसिनेशन केस

1991 में, राजीव गांधी की एक कैंपेन रैली में एक सुसाइड बॉम्बर ने हत्या कर दी थी। 90 दिन की जांच में LTTE का हाथ होने का पता चला, जिससे साजिश करने वालों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें सजा हुई। सोनी लिव पर राजीव गांधी की हत्या पर आधारित यह वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

ये भी पढे़ें-

जब संजय दत्त की हालत देख सुन्न पड़ गए थे सुनील दत्त, IPS ऑफिसर ने सुनाया 1993 ब्लास्ट से जुड़ा किस्सा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: धर्म, दुल्हनियां और ढेर सारी गड़बड़ियां, कपिल की नई फिल्म में मस्ती का विस्फोट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement