Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. नेटफ्लिक्स ने फाइनल की 82 बिलियन डॉलर की डील, अब देख सकेंगे ये धांसू फिल्में, ये रही पूरी डिटेल

नेटफ्लिक्स ने फाइनल की 82 बिलियन डॉलर की डील, अब देख सकेंगे ये धांसू फिल्में, ये रही पूरी डिटेल

नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए खुशखबरी है और अब जल्द ही यहां कंटेंट की भरमार देखने को मिल सकती है। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए 82 बिलियन डॉलर्स की डील कर ली है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 06, 2025 02:56 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 02:56 pm IST
Netflix- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : TMDB नेटफ्लिक्स

बीते रोज 5 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स ने 82.7 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत वार्नर ब्रदर्स की फिल्म और टेलीविजन स्टूडियो के साथ-साथ एचबीओ मैक्स और प्रीमियम केबल चैनल एचबीओ सहित इसकी स्ट्रीमिंग कंटेंट नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है। इस डील के तहत नेटफ्लिक्स पर अब हैरी पॉटर से लेकर सुपरहीरोज वाली फिल्मों को भी देखा जा सकेगा। 

नेटफ्लिक्स पर क्या आ सकता है?

इस डील के साथ, नेटफ्लिक्स को एक विशाल कैटलॉग तक पहुंच प्राप्त होगी। हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी की संपूर्ण काल्पनिक-महाकाव्य विरासत इस डील के तहत नेटफ्लिक्स पर मौजूद रहेगी। इसके साथ ही गेम ऑफ थ्रोन्स और उससे जुड़े स्पिनऑफ सीरीज को भी नेटफ्लिक्स पर देखा जाएगा। डीसी कॉमिक्स जगत के प्रतिष्ठित सुपरहीरो और कॉमिक-बुक शीर्षक, क्लासिक फिल्मों से लेकर आगामी प्रोजेक्ट्स तक नेटफ्लिक्स पर दिखेंगे। इसके साथ ही एचबीओ का कंटेंट भी यहां मौजूद रहेगा। 

दर्शकों के लिए इसका क्या मतलब है?

नेटफ्लिक्स के ग्राहकों को अब वार्नर ब्रदर्स के कई पसंदीदा और हालिया वैश्विक हिट, दोनों ही तरह के शीर्षकों तक पहुंच प्राप्त होगी। इससे गेम ऑफ थ्रोन्स, द लास्ट ऑफ अस और सक्सेशन जैसी एचबीओ की प्रमुख फिल्में, साथ ही हैरी पॉटर, द डार्क नाइट ट्रिलॉजी और व्यापक डीसी यूनिवर्स जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी, सीधे प्लेटफॉर्म पर आ सकती हैं, जहां नेटफ्लिक्स के अपने दिग्गज जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स और ब्रिजर्टन के साथ स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। उद्योग के जानकारों का मानना ​​है कि इससे कई लोगों के लिए देखना काफी आसान हो सकता है, क्योंकि कई सब्सक्रिप्शन के साथ जूझने के बजाय, एक ही नेटफ्लिक्स अकाउंट जल्द ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों, क्लासिक टीवी, सुपरहीरो गाथाओं, फंतासी महाकाव्यों और प्रतिष्ठित नाटकों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान कर सकता है।

अगले साल पूरा होगा ये समझौता?

वार्नर ब्रदर्स के लीनियर टीवी और केबल नेटवर्क व्यवसाय के नियोजित स्पिन-ऑफ के बाद, यह सौदा 2026 के अंत तक पूरा होने वाला है। इस बीच, नेटफ्लिक्स ने संकेत दिया है कि वार्नर ब्रदर्स के तहत सिनेमाघरों में रिलीज जारी रहेंगी, हालांकि सिनेमा में शुरुआत और स्ट्रीमिंग उपलब्धता के बीच की विंडो काफी कम हो सकती है। हालांकि, इसके लिए विनियामक अनुमोदन की आवश्यकता होती है और अमेरिका और यूरोप के नियामकों ने पहले ही इस तरह के बड़े पैमाने पर मीडिया समेकन पर अविश्वास संबंधी चिंताएं व्यक्त की हैं।

ये भी पढ़ें- बहन की शादी पर भावुक हुए कार्तिक आर्यन, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

धुरंधर की धुआंधार मांग के बीच एक बड़ा फैसला, मुंबई में 24 घंटे चलेंगे शो, पहले ही दिन BO पर मचाया हल्ला 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement