Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'द फैमिली मैन 3' इस तारीख को हो रही रिलीज, श्रीकांत तिवारी बन वापसी करेंगे मनोज बाजपेयी

'द फैमिली मैन 3' इस तारीख को हो रही रिलीज, श्रीकांत तिवारी बन वापसी करेंगे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी फिर से श्रीकांत तिवारी बन एक्शन करते नजर आने वाले हैं, जो एक अंडरकवर स्पाई है। सीरीज में जबरदस्त एक्शन, नया खलनायक और नई कहानी देखने को मिलेगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 28, 2025 02:02 pm IST, Updated : Oct 28, 2025 02:02 pm IST
the family men 3- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM PRIMEVIDEOIN द फैमिली मैन 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

भारत की सबसे पसंदीदा सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। मनोज बाजपेयी की मशहूर और चर्चित ओरिजिनल सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को ग्लोबली रिलीज होगा। राज और डीके की जोड़ी के बैनर D2R फिल्म्स के तले बनाई गई ये हाई-स्टेक्स स्पाई एक्शन थ्रिलर एक बार फिर अपनी नई धांसू कहानी के साथ लौट रही है। इस बार एक नया किरदार भी देखने को मिलेगा। वहीं, पुराने किरदार की भी वापसी होगी। मनोज बाजपेयी फिर से अपने दमदार किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में एक्शन करते नजर आएंगे।

द फैमिली मैन 3 इस दिन होगी रिलीज

द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज से एक है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह शो 21 नवंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। रिलीज डेट का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक। #दफैमिलीमैनऑनप्राइम, 21 नवंबर।' द फैमिली मैन के निर्माताओं द्वारा शेयर किया गया प्रोमो वीडियो दर्शकों को पिछले सीजन की घटनाओं से चार साल आगे ले जाता है। प्रियामणि सुचित्रा तिवारी के रूप में नए सीजन की शुरुआत करती हैं और श्रीकांत तिवारी कुछ नया करने की कोशिश करते हुए बेकाबू होकर चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं, 'आआआआआ...' प्रोमो के अंत में मनोज कहते हैं 'आ रहा हं, बे....ड' लाइन के साथ खत्म होता है।

द फैमिली मैन सीजन 1 और 2

पहले सीजन ने हमें श्रीकांत तिवारी की दुनिया से परिचित कराया, जो एक साधारण पारिवारिक व्यक्ति हैं और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक शाखा, थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (टीएएससी) में काम करते हैं। अपने साथी जेके तलपड़े के साथ तिवारी एक संभावित आतंकवादी हमले की जांच करते हैं और साथ ही एक पति और दो बच्चों के पिता होने के नाते अपनी जटिल निजी जिंदगी और अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। दूसरे सीजन में श्रीकांत और उनकी टीम श्रीलंका के एक तमिल टाइगर्स-प्रेरित सैन्य ग्रुप के खिलाफ एक मिशन पर निकलते हैं। इस सीजन में सामंथा रूथ प्रभु भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में थीं।

ये भी पढे़ं-

'जामताड़ा 2' के सचिन चंदवाड़े कौन थे? 25 की उम्र में की आत्महत्या, बुझ गया उभरता सितारा

इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी 6 साउथ फिल्में-सीरीज, 800 करोड़ी ब्लॉकबस्टर भी शामिल!

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement