Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फिर प्राइम वीडियो पर लौट रहा श्रीकांत तिवारी, इस तारीख को रिलीज होगा फैमिली मैन का तीसरा सीजन

फिर प्राइम वीडियो पर लौट रहा श्रीकांत तिवारी, इस तारीख को रिलीज होगा फैमिली मैन का तीसरा सीजन

मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा रिलीज के लिए तैयार है। कल यानी 28 अक्तूबर को इस सीजन की रिलीज डेट घोषित कर दी जाएगी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 27, 2025 11:31 pm IST, Updated : Oct 27, 2025 11:31 pm IST
Manoj Bajpayee- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@MANOJBAJPAYEE मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज द फैमिली मैन का प्रीमियर 2019 में हुआ था और इसका दूसरा सीज़न, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु खलनायिका की भूमिका में थीं, 2021 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ। चार साल से फैन्स को इसके सीजन 3 का इंतजार है और लंबे समय से मांग हो रही है। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और प्राइम वीडियो जल्द ही इसकी रिलीज डेट का खुलासा करने वाली है। 

इस तारीख को रिलीज होगा तीसरा सीजन

द फैमिली मैन का तीसरा सीजन कब रिलीज होगा इसकी घोषणा मंगलवार यानी कल की जाएगी। प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है द फैमिली मैन -3 का इंतजार खत्म हो जाएगी। 28 अक्तूबर को इस सीजन के रिलीज डेट को सामने लाया जाएगा। राज एंड डीके द्वारा अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत निर्मित, इस समीक्षकों द्वारा प्रशंसित श्रृंखला में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी की मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर

 जयदीप अहलावत और निमरत कौर तीसरे सीज़न में नए कलाकार हैं और नकारात्मक भूमिकाओं में नजर आएंगे। राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखित और सुमित अरोड़ा के संवादों के साथ, द फैमिली मैन सीज़न 3 का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है, जिसमें सुमन कुमार और तुषार सेठ इस सीज़न में निर्देशक के रूप में शामिल हुए हैं। यह बहुप्रतीक्षित शो जल्द ही भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रीमियर के लिए तैयार है।

सुपरहिट रहे हैं दोनों सीजन

बता दें मनोज बाजपेयी को अब तक फिल्मों में खूब सराहा गया है। उनके कई किरदार लोगों के जहन में बसे हैं। लेकिन मनोज ने इस शो द फैमिली मैन के जरिए ओटीटी पर भी अपने किरदार से कमाल किया है। मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में लोगों का ऐसा दिल जीता कि उनका करेक्टर आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स में वायरल रहता है। अब मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। फैन्स को इस भी इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है। 

ये भी पढ़ें- सतीश शाह के प्रेयर मीट पर पहुंचे फिल्मी सितारे, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दिखे राकेश रोशन, देखें वीडियो

तलाक तलाक तलाक और फिर आया कानून जिसने बदल दी लाखों जिंदगियां, हक फिल्म के टीजर में दिखी असली लड़ाई 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement