दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 वर्ष की आयु में किडनी संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। यह खुलासा हुआ कि सतीश ने इस साल की शुरुआत में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था क्योंकि वह 'अपना जीवन बढ़ाना चाहते थे ताकि अपनी पत्नी मधु की देखभाल कर सकें', जो अल्जाइमर रोग से जूझ रही हैं। सोमवार शाम को मुंबई में सतीश शाह के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। मधु को कई अन्य महिलाओं, जो संभवतः उनकी सहेलियां और परिवार की सदस्य थीं, के साथ प्रार्थना सभा में पहुंचते देखा गया। सतीश के साथ साराभाई वर्सेस साराभाई के सह-कलाकार देवेन भोजानी भी प्रार्थना सभा की ओर जाते हुए देखे गए। मधु शोक में डूबी हुई और सभा में प्रवेश करते हुए भावुक होती दिखीं। साथ ही यहां शत्रुघ्न सिन्हा के साथ राकेश रोशन भी नजर आए।
1972 में रचाई थी शादी
सतीश शाह की पहली मुलाकात मधु शाह से सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां उन्हें तुरंत उनसे प्यार हो गया। हालांकि, मधु ने कथित तौर पर उनके शुरुआती प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। सतीश ने साथ-साथ (1982) की शूटिंग के दौरान फिर से किस्मत आजमाई, लेकिन एक बार फिर उन्हें मना कर दिया गया। लेकिन आखिरकार उनकी लगन रंग लाई। उनके तीसरे प्रस्ताव पर मधु ने उन्हें अपने माता-पिता से मिलने के लिए कहा। उनके माता-पिता का दिल जीतने के बाद, दोनों ने सगाई कर ली और सिर्फ़ आठ महीने बाद, 1972 में शादी के बंधन में बंध गए। तब से यह जोड़ा साथ है और अपनी निजी ज़िंदगी को लोगों की नजरों से दूर रखने का फैसला किया है।
किडनी फेल होने पर हुआ निधन
सतीश शाह का शनिवार को मुंबई में गुर्दे की विफलता के कारण निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उनके प्रबंधक ने बताया कि अभिनेता अपने मुंबई स्थित आवास पर दोपहर का भोजन करते समय बेहोश हो गए। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में हुआ, जहां उनके परिवार और फिल्म उद्योग के सहयोगी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए।
ये भी पढ़ें- तलाक तलाक तलाक और फिर आया कानून जिसने बदल दी लाखों जिंदगियां, हक फिल्म के टीजर में दिखी असली लड़ाई
बाहुबली से लेकर ओम शांति ओम तक, ये फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में होंगी री-रिलीज, ये रही पूरी लिस्ट