Friday, March 29, 2024
Advertisement

Filmfare Awards 2021 इरफान खान को याद कर फफक कर रो पड़े बाबिल, राजकुमार राव ने यूं संभाला

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जब इरफान खान का जिक्र हुआ तो वहां मौजूद राजकुमार राव सहित सभी की आंखें भर आईं। इरफान के बेटे बाबिल फफक कर रो पड़े।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 09, 2021 12:19 IST
babil khan irrfan khan filmfare awards 2021- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: COLORS TV Filmfare Awards 2021 इरफान खान को याद कर फफक कर रो पड़े बाबिल, राजकुमार राव ने यूं संभाला

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से फैंस ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री दुखी थी। ऐसा कोई मौका नहीं है, जब इरफान को उनके शानदार अभिनय के लिए याद ना किया जाता हो। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जब उनका जिक्र हुआ तो वहां मौजूद राजकुमार राव सहित सभी की आंखें भर आईं। इरफान के बेटे बाबिल फफक कर रो पड़े और अवॉर्ड लेते समय अपने पिता को याद करते हुए एक वादा भी किया। 

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें राजकुमार राव की आवाज सुनाई देती है, 'इस साल आनंद को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में राजेश खन्ना साहब जो आनंद का कैरेक्टर प्ले करते हैं, वो कहते हैं जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं। और ये बात हमारे जहन पर बिजली की तरह गिरी जब एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हमें छोड़कर चले गए। इरफान खान साहब।'

'स्टार' कहे जाने पर राजकुमार राव ने ली चुटकी, कहा - मुझे राज नाम अच्छा लगता है

वीडियो में आगे बोला जाता है- 'इरफान खान जब भी पर्दे पर आते थे, हम सबको लगता था, ये मैं हूं। एक ऐसा चेहरा, जो अपना सा लगता था। एक ऐसी पर्सनैलिटी, जिसमें पावर भी था और प्यार भी।'

इस वीडियो को देखने के बाद इरफान के बेटे बाबिल रो पड़ते हैं तो राजकुमार भी अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वहां मौजूद हर सेलेब की आंखों में नमी आ जाती है। इसके बाद आयुष्मान कहते हैं, 'कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब कोई कलाकार जाता है तो उसका हमेशा इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता।'

राजकुमार ये भी कहते हैं कि, 'मैं ये कहना चाहता हूं कि बहुत कुछ सीखा है आपसे और जिंदगी भर सीखते रहेंगे। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि आने वाली बहुत सारी जेनरेशन आपके काम को देखकर। थैंक्यू।'

इसके बाद जब बाबिल स्टेज पर अपने पिता का अवॉर्ड लेने पहुंचते हैं तो राजकुमार उन्हें गले लगाकर संभालते हैं। बाबिल बोलते हैं- 'मैंने कोई स्पीच तैयार नहीं की है। मैं बहुत बहुत ग्रेटफुल हूं कि आपने मुझे खुली बांहों से स्वीकार किया और ढेर सारा प्यार दिया। मैं ये कहना चाहता हूं कि हम इस सफर को साथ पूरा करेंगे। हम सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, डैड मैं आपसे ये वादा करता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement