Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कपिल शर्मा ने कहा- मैं देश के साथ खड़ा हूं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से निकालना कोई समाधान नहीं है

कपिल शर्मा ने कहा- मैं देश के साथ खड़ा हूं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से निकालना कोई समाधान नहीं है

कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने इसलिए ली है क्योंकि सिद्धू फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 18, 2019 05:49 pm IST, Updated : Feb 18, 2019 05:49 pm IST
Kapil Sharma says firing Navjot Singh Sidhu from The Kapil Sharma Show is not the right solution- India TV Hindi
Kapil Sharma says firing Navjot Singh Sidhu from The Kapil Sharma Show is not the right solution

कॉमेडियन कपिल शर्मा का कहना है कि 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने इसलिए ली है क्योंकि सिद्धू फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। कपिल हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक कैंपेन में शामिल हुए थे। उनसे वहां शो से सिद्धू के निकाले जाने के बारे में जवाब दिया।

ज़ी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं। मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं।''

''हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं, या फिर प्रोपेगेंडा होता है जिनमें इस तरीके की बातें आती हैं। मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सोल्यूशन नहीं है। यह स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा।''

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की बात पर कपिल बोले- ''हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, लेकिन फिर भी एक स्थाई समाधान की जरूरत है। पुलवामा में जिनलोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया उनको ढूंढ-ढूंढ कर मारना चाहिए, जिसमें पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।''

हाल ही में सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह कह रहे हैं- ''मुझे विधान सभा के सत्र में शामिल होना था, जिस वजह से मैं द कपिल शर्मा शो के शूट पर नहीं जा सका और वो दो एपिसोड के लिए मेरा रिप्लेसमेंट ले आए। चैनल की तरफ से मुझे निकाले जाने की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है। अगर ऐसा मेरे बयान की वजह से हुआ है तो मैंने कल जो कहा, आज जो कह रहा हूं और आगे जो कहूंगा- उस पर टिका रहूंगा।''

आपको बता दें कि पुलवामा हमले पर सिद्धू के बयान के बाद ऐसी खबरें चल रही हैं कि उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाल दिया गया है।

Also Read:

पुलवामा अटैक के बाद अजय देवगन ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'

फैन के सेल्फी मांगने पर भड़के कपिल शर्मा

कार्तिक आर्यन और दिशा पाटनी की बनी जोड़ी, अनीस बजमी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में आएंगे नज़र

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement