Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा ने किया पोस्ट, लिखी ये बात

सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा ने किया पोस्ट, लिखी ये बात

फेमस कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने पूर्व सहयोगी सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा-सा जन्मदिन संदेश भेजकर बधाई दी

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 03, 2020 07:33 pm IST, Updated : Aug 03, 2020 07:47 pm IST
सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा ने एक प्यारा-सा जन्मदिन संदेश भेज कर दी शुभकामनाएं- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/KAPILSHARMA/SAYANMU46606861 सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा ने एक प्यारा-सा जन्मदिन संदेश भेज कर दी शुभकामनाएं

फेमस कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने पूर्व सहयोगी सुनील ग्रोवर के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा-सा जन्मदिन संदेश भेजकर बधाई दी। आपको बता दें कि 2017 में कपिल और सुनील ग्रोवर में बहस हो गई थी। इस मामले में कपिल शर्मा ने दो साल बाद चुप्पी तोड़ी।

उन्होंने ट्वीट किया, "हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर पाजी, हमेशा खुश रहें आपको ढेर सारा प्यार।"

PICS: करीना कपूर ने भाइयों के साथ मनाया रक्षाबंधन, आलिया से लेकर तारा सुतारिया तक आईं नजर

कपिल ने 2019 में अपने शो के दौरान कहा, "मुझे सुनील बहुत पसंद है .. हमारे बीच बस एक गलतफहमी थी। किसी ने मुझसे पूछा कि मैं उन्हें शो में क्यों नहीं ले जा रहा हूं और गुस्से में मैंने ट्विटर पर लिखा कि मैं उन्हें बुलाने के लिए तैयार था, पर वह शो में नहीं आना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने उस घटना से बहुत कुछ सीखा है। अगर हमें कोई गलतफहमी है, तो हमें इसे सोशल मीडिया पर साझा नहीं करना चाहिए। यदि आप किसी पर गुस्सा हैं, तो बस फोन उठाकर उसे बता दें। ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देने का यह अजीब नया चलन है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो लोग सोचते हैं कि वे उनके साथ नहीं हैं।"

इस बीच, कपिल ने लॉकडाउन के कारण घर पर 125 दिन बिताने के बाद अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

इनपुट आईएएनएस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement