Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रोहित शेट्टी ने पूरी की 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, कोरोना के डर में साहस दिखाने के लिए पूरी टीम का जताया आभार

रोहित शेट्टी ने पूरी की 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, कोरोना के डर में साहस दिखाने के लिए पूरी टीम का जताया आभार

रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बज बना हुआ है। अब रोहित शेट्टी ने बताया कि उन्होंने शो की शूटिंग पूरी कर ली है।

Written by: PTI
Published : Jun 21, 2021 02:48 pm IST, Updated : Jun 21, 2021 02:48 pm IST
rohit shetty completes shooting of khatron ke khiladi 11	- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: ITSROHITSHETTY रोहित शेट्टी ने पूरी की 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, कोरोना के डर में साहस दिखाने के लिए पूरी टीम का जताया आभार 

फिल्मकार रोहित शेट्टी ने ने अपने रिएलटी-शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली और कोविड-19 के कहर के बीच शूटिंग करने का ‘‘साहस’’ दिखाने के लिए शो से जुड़े सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है। ‘कलर्स’ चैनल के इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है। रोहित इस शो के प्रस्तोता हैं।

उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि शो की शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई। शेट्टी ने लिखा, ‘‘ यह सीजन बेहद खास था। जब पूरी दुनिया डर के साये में थी, तब शो से जुड़े सभी लोगों शूटिंग के काम से जुड़े सदस्य, कलर्स के दल, स्टंट टीम और प्रतिभागियों ने बहुत साहस एवं प्रतिबद्धता दिखाई, जिस वजह से ही तमाम कठिनाइयों के बावजूद यह सीजन मुमकिन हो पाया। मैं सच में खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं बिना किसी परेशानी के इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई।’’ 

Khatron Ke Khiladi 11: डर का सामना कर रहीं निक्की तंबोली के स्टंट देख उड़े होश, देखें शो के नए Promo

इस सीजन में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आएंगे।  

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement