Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Bigg Boss 16: 'इमली' छोड़ सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान सलमान खान के शो में होंगे शामिल!

Bigg Boss 16: ताजा खबरों के मुताबिक फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान इमली को छोड़कर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा होंगे।

Jyoti Jaiswal Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: September 15, 2022 19:09 IST
Bigg Boss 16- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- FAN PAGE Bigg Boss 16

Bigg Boss 16: फहमान खान और सुंबुल तौकीर ने अपने मशहूर टीवी शो इमली में अपनी केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लिया। सुंबुल और फहमान ने इमली शो से अलविदा कह दिया है, शो में 20 साल का लीप आएगा और इमली-आर्यन की मौत हो जाएगी। अब खबर आई है कि ये दोनों सितारे टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा होंगे। शो में जहां नए सितारे हिस्सा ले लेंगे वहीं सुंबुल और फहमान सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं।   

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक बिग बॉस 16 के मेकर्स ने फहमान और सुंबुल को बिग बॉस का ऑफर दिया है। फैंस दोनों को दोबारा साथ देखकर बेहद खुश होने वाले हैं, अभी तक तो फैंस को उनका रील वर्जन देखने को मिला था लेकिन अब उनका वास्तविक रूप फैंस को देखने को मिलेगा। 

Imlie: 'इमली' में होगा 20 साल का लीप, ये ग्लैमरस एक्ट्रेस निभाएगी इमली-आर्यन की बेटी का रोल

फहमान और सुंबुल ने हाल ही में इमली की शूटिंग पूरी कर ली है। सुंबुल ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की और लिखा, "बस... यहीं तक।" फहमान ने अपने पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर रीपोस्ट किया और लिखा, "फिर मिलेंगे कभी उन गलियों में।" 

फैंस को इमली और आर्यन की फहमान और सुंबुल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की कमी खलेगी। लेकिन वे बिग बॉस 16 में अपनी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री देखने की खबर मात्र से ही बहुत खुश हैं। दोनों अच्छे दोस्त हैं और अक्सर दोनों की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा इसी दोस्ती ही बताया है, अब रियलिटी शो में तो सच्चाई छिप नहीं पाएगी अगर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो इस बात का खुलासा भी शो में हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

Harbhajan Singh की पत्नी Geeta Basra फिल्मों में करने जा रही हैं वापसी, 6 साल बाद 'नोटरी' में आएंगी नज़र 

Vikram Vedha: 'विक्रम वेधा' का बड़ा धमाका, 100 देशों में रिलीज होगी Hrithik Roshan और Saif Ali Khan स्टारर फिल्म

Raju Srivastava Health Update : 35 दिन बाद भी नहीं आया राजू को होश, डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement