'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड में अमाल मलिक और नीलम गिरी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स अब लड़ाई से ज्यादा अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में है। हर साल हम देखते हैं कि हाउस में नई लव स्टोरीज शुरू होती हैं और इस साल ऐसा लग रहा है कि हाउस में लव सीजन पहले ही शुरू हो गया है। नीलम गिरी को लगता है कि वह अमाल मलिक को पसंद करने लगी हैं, जिसके बाद वह तान्या मित्तल और जीशान कादरी के सामने सिंगर से फ्लर्ट करती दिखाई दीं।
अमाल मलिक से फ्लर्ट करती दिखीं नीलम गिरी
प्रोमो की शुरुआत नीलमा गिरी गार्डन एरिया में बैठकर अमाल मलिक को देखकर करती हैं और मुस्कुराते हुए कहती हैं कि वह 'अच्छा वाला गुंडा' जैसा दिखता है। वह आगे कहती हैं, 'वह अच्छा वाला गुंडा होता है न, वही है।' फिर वह खुद से पूछती हैं, 'क्या मैं इसे पटा लूं? लेकिन यह नहीं मानेगा। क्या मैं कोशिश करूं? क्या कहते हो?'
नीलम-अमाल को देख ऐसा था तान्या-जीशान का रिएक्शन
जीशान कादरी उन्हें अमाल के साथ फ्लर्ट करने के लिए मोटिवेट करते हैं। वह उन्हें यह भी सुझाव देते हैं कि उसे क्या कहना है। वह उनसे कहते हैं कि वह अमाल को बताए कि वह उसे पहले दिन से पसंद करती है। उनके साथ बैठी तान्या मित्तल हंसती है और नीलम से कहती है कि वह जाकर कोशिश करें क्योंकि वह देखना चाहती है कि क्या होता है। नीलम पूरी हिम्मत से उठती है और अमाल को गले लगा लेती है। यह देख तान्या और जीशान हंसाने लगाते हैं।
नीलम ने की अमाल की तारीफ
बाद में जब अमाल ट्रेडमिल पर चलते हुए कहते हैं कि तुम मेरे पास बैठ सकती हो तो नीलम उससे कहती है कि 'अगर तुम और बॉडी बनाओगे तो और सुंदर दिखोगे।' यह बोल वह शर्मा जाती है। वहीं, यह सुनकर सिंगर हंसने लगते हैं। फिर मलिक वेट उठाते दिखाई देते हैं। इस दौरान नीलम उनसे पूछती है कि वह कितने किलो का वेट उठा रहा है। जब वह 40 किलो बताता है तो वह शर्माते हुए कहती है कि वह तो 60 किलो की है तो वह उसे भी उठा सकता है।
ये भी पढ़ें-
Rise And Fall को पवन सिंह ने नम आंखों से कहा अलविदा, बताई वजह, सुन रो पड़ी धनश्री
ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल 'होमबाउंड', नीरज घायवान की फिल्म को मिली ऑफिशियल एंट्री