Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 19 में पलट गया पूरा गेम प्लान, इन 5 कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

Bigg Boss 19 में पलट गया पूरा गेम प्लान, इन 5 कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

‘बिग बॉस 19’ का यह सप्ताह तमाम मोड़ों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जहां दो प्रतिभागी बाहर हो गए, वहीं कुछ मजबूत नामों को नॉमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है और किसका बिग बॉस का सफर यहीं थम जाता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 16, 2025 10:12 am IST, Updated : Sep 16, 2025 01:22 pm IST
bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : @BIGGBOSS_TAK/X बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए मोड़ और ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार का वीकेंड का वार भी काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा। शो में जहां दो प्रतियोगियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, वहीं घर के अंदर झगड़े, आरोप-प्रत्यारोप और साजिशों का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है। इस हफ्ते दो प्रतियोगियों नतालिया और नगमा मिराजकर को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया है। दोनों ही कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं, लेकिन दर्शकों की वोटिंग में पिछड़ने के कारण उन्हें एविक्शन का सामना करना पड़ा। यह फैसला कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि दोनों को मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा था।

अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच हुआ झगड़ा

घर के माहौल को और गर्म बनाते हुए, इस हफ्ते अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच तीखी बहस और झगड़ा देखने को मिला। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस झगड़े के बाद बिग बॉस ने दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। हालांकि, बाद में यह बात अफवाह साबित हुई क्योंकि नॉमिनेशन लिस्ट में शहबाज का नाम शामिल नहीं है। हाल ही में घर के सदस्यों ने शिकायत की कि उनके कपड़े, कॉफी और मसाले गायब हो रहे हैं, जिसके लिए वे बिग बॉस को ही दोषी ठहराने लगे। इस पर बिग बॉस ने एक खास घोषणा करते हुए स्पष्ट किया कि घर की चीजें बिग बॉस ने नहीं हटाई, बल्कि घरवालों को खुद अपने व्यवहार पर गौर करने की जरूरत है।

नॉमिनेशन प्रक्रिया और परिणाम

बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर कहा कि वे दो-दो सदस्यों को नॉमिनेशन से बचाएं। हर कंटेस्टेंट ने अपने हिसाब से नाम दिए और इस वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर इस हफ्ते कुल पांच प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं।

किसने किसे बचाया?

  • फरहाना- नेहल और गौरव
  • प्रणित - तान्या और फरहाना
  • नीलम - तान्या और कुनिका
  • नेहल - फरहाना और शहबाज
  • बसीर - नीलम और जीशान
  • जीशान - तान्या और शहबाज
  • अमाल - नीलम और जीशान
  • गौरव - मृदुल और नीलम
  • अवेज - प्रणित और मृदुल
  • तान्या - नीलम और जीशान
  • मृदुल - नीलम और अवेज़
  • अशनूर - गौरव और तान्या
  • शहबाज - जीशान और कुनिका
  • कुनिका - नीलम और शहबाज
  • अभिषेक - अवेज और अशनूर

नॉमिनेटेड प्रतियोगियों की सूची इस प्रकार है

  • अभिषेक बजाज
  • अशनूर कौर
  • प्रणित मोर
  • नेहल चुडासमा
  • बसीर अली

इन नामों में कई चौंकाने वाले चेहरे शामिल हैं, जिन्हें अब तक मजबूत कंटेंडर माना जा रहा था। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन इस हफ्ते दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाता और बिग बॉस के घर से बाहर हो जाता है।

ये भी पढ़ें: कैंसर की जद में हुआ ऐसा हाल, मिला उर्मिला मातोंडकर और शबाना आजमी का साथ, इस तरह बनाया एक्ट्रेस का दिन खास

Bigg Boss 19: कोई MBA तो कोई LLB, सबसे बड़बोली तान्या भी पढ़ाई में नहीं हैं पीछे, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं घरवाले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement