Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. लिवर कैंसर ने दीपिका कक्कड़ का किया बुरा हाल, जैसे-तैसे झेल रहीं दर्द, बोलीं- ये हद से ज्यादा...डरावना है

लिवर कैंसर ने दीपिका कक्कड़ का किया बुरा हाल, जैसे-तैसे झेल रहीं दर्द, बोलीं- ये हद से ज्यादा...डरावना है

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। अब उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि वो किस हाल में है और उनके सामने किस तरह की चुनौतियां आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने अनुभव को डरावना बताया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 17, 2025 11:12 am IST, Updated : Sep 17, 2025 03:13 pm IST
dipika kakar- India TV Hindi
Image Source : DIPIKA KI DUNIYA YOUTUBE दीपिका कक्कड़।

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ के लिए ये साल आसान नहीं रहा है। साल की शुरुआत में ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और उन्हें लीवर में ट्यूमर का पता चला, बाद में एक्ट्रेस को डॉक्टर्स ने बताया कि वो स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और उनके शरीर में पल रहा ट्यूमर कैंसरस है। ये भी दावा किया गया कि ट्यूमर निकालने के बाद एक्ट्रेस की हालत सुधर जाएगी और वो कैंसर मुक्त हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने इलाज में कोई लापरवाही नहीं की और जल्द से जल्द इसका ऑपरेशन भी करा लिया, लेकिन अब भी वो गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। उन्होंने वीडियो जारी करके अपनी हालत बयां की है और बताया कि उनके लिए ये कितना मुश्किल और डरावना अनुभव है।

एक्ट्रेस ने कही भावुक बात

इस साल मई में दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर होने का पता चला। एक साधारण पेट दर्द के कारण अस्पताल गईं दीपिका को यह जानकर गहरा झटका लगा कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का एक ट्यूमर मौजूद है। इस बीमारी ने न सिर्फ उनका जीवन बदल दिया, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। दीपिका इन दिनों अपने व्लॉग्स के जरिए अपने स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट्स अपने प्रशंसकों से साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावुक व्लॉग में बताया कि अब उन्हें इलाज के दुष्प्रभावों की आदत हो गई है, लेकिन अत्यधिक बाल झड़ना उन्हें आज भी डरा देता है।

नहाने के बाद दीपिका की हो जाती है ऐसी हालत

दीपिका ने कहा, 'मैंने आज पूरा दिन आराम किया क्योंकि मैं बहुत उदास थी। इलाज के दुष्प्रभाव तो हैं, लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है। बाल झड़ना बहुत डरावना है। जब मैं नहाकर आती हूं तो 10-15 मिनट तक चुपचाप बैठी रहती हूं, किसी से बात नहीं करती। ये मेरे लिए बहुत कठिन पल होता है।' कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही दीपिका ने अपने जज्बे और हिम्मत से लाखों लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने शोएब के व्लॉग में अपनी हाल की मेडिकल रिपोर्ट्स भी साझा की हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार तीन महीने बाद किए गए ट्यूमर मार्कर टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) की रिपोर्ट्स सामान्य आई हैं। ट्यूमर मार्कर बहुत अच्छे रहे, इसलिए डॉक्टरों ने फिलहाल एफएपीआई स्कैन (FAPI Scan) टाल दिया है और सलाह दी है कि इसे दो महीने बाद दोहराया जाए।

यहां देखें वीडियो

कैसे कैंसर का चला पता?

इस दर्दनाक यात्रा की शुरुआत मई महीने में हुई, जब पेट दर्द की शिकायत के चलते वह अस्पताल गईं। जांच के बाद जब उन्हें लिवर कैंसर का पता चला, तो यह उनके और उनके परिवार के लिए एक बड़ा झटका था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना… और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का एक ट्यूमर है… और फिर मालूम हुआ कि ये स्टेज 2 का कैंसर है… ये हमारी ज़िंदगी का सबसे कठिन समय रहा।' जून में उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई, जो बेहद जटिल थी।

कैंसर दोबारा होनी की गुंजाइश

इसके बाद उनके पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि सर्जरी के बाद दीपिका के शरीर में फिलहाल कैंसर कोशिकाएं नहीं हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने ये भी स्पष्ट किया कि ट्यूमर काफी आक्रामक था और इसके दोबारा लौटने की संभावना बनी हुई है। इसलिए दीपिका को नियमित जांच और सतर्कता बरतनी होगी। काम की बात करें तो दीपिका आखिरी बार रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दी थीं। हालांकि शो के दौरान अत्यधिक शारीरिक गतिविधि के कारण उनके हाथ में चोट लग गई, जिससे उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। आखिर में यह शो गौरव खन्ना ने जीता।

ये भी पढ़ें: पति का साथ छूटने का था एक्ट्रेस को खौफ, तलाक लेते ही हुआ कैंसर, फिर हुई मौत और पछताता रह गया एक्स हस्बैंड

कैंसर की जद में हुआ ऐसा हाल, मिला उर्मिला मातोंडकर और शबाना आजमी का साथ, इस तरह बनाया एक्ट्रेस का दिन खास

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement