Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. इस शो के सिर सजा नंबर 1 का ताज, 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये रहा हाल

इस शो के सिर सजा नंबर 1 का ताज, 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये रहा हाल

सप्ताह 17 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पिछले सप्ताह दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखे गए टॉप 5 शानदार रेटिंग वाले टीवी शो शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 08, 2025 10:56 pm IST, Updated : May 08, 2025 10:56 pm IST
TRP Report- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM टीआरपी रिपोर्ट

17वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है। हर गुरुवार को प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट से दर्शकों को पता चलता है कि उनके पसंदीदा शो ने टॉप 5 रैंकिंग में जगह बनाई है या नहीं। इस हफ्ते कई शो ने अपनी जगह बनाए रखी है। हालांकि, उनकी रेटिंग में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिलचस्प बात यह है कि तीन शो पांचवें स्थान पर बराबरी पर हैं। 'उड़ने की आशा' से लेकर 'अनुपमा तक', इस हफ्ते के टॉप 5 शो की लिस्ट देखें।

17वें हफ्ते के टॉप 5 टीवी शो:

1- उड़ने की आशा

'उड़ने की आशा' लगातार जीत हासिल कर रही है और टीआरपी चार्ट पर फिर से पहले स्थान पर है। इस शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा मुख्य भूमिका में हैं। 17वें हफ्ते की रिपोर्ट के अनुसार, 'उड़ने की आशा' ने 1.9 की रेटिंग हासिल की है।

2- अनुपमा
रूपाली गनुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर 'अनुपमा' ने इस हफ्ते भी अपना दूसरा स्थान बनाए रखा है। शो की रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है, पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 1.8 थी, जबकि इस हफ्ते यह 1.9 पर पहुंच गई।

3- ये रिश्ता क्या कहलाता है
सबसे लंबे समय तक चलने वाला डेली सोप होने के बावजूद, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 में स्थान बनाए हुए है। 17वें हफ्ते में रेटिंग में सुधार हुआ है क्योंकि शो को 1.8 रेटिंग मिली है। 16वें हफ्ते में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो को 1.7 रेटिंग मिली थी।

4- जादू तेरी नजर
जनवरी में अपने प्रीमियर के बाद से ही 'जादू तेरी नजर' ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। 17वें हफ्ते में जैन इबाद खान और खुशी दुबे की मुख्य भूमिकाओं वाले इस शो ने 1.6 रेटिंग के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

5- लक्ष्मी का सफर, मंगल लक्ष्मी और एडवोकेट अंजलि अवस्थी
इस हफ्ते पांचवें स्थान पर तीन शो हैं, 'लक्ष्मी का सफर', 'मंगल लक्ष्मी' और 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी'। 17वें हफ्ते में तीनों शो पांचवें स्थान पर हैं और इन्हें 1.5 रेटिंग मिली है। वैसे तो कई और शो हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन सिर्फ ऊपर बताए गए शो ही टीआरपी की रेस जीत पाए हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement