Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में एक महिला और पुरुष की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये मोहन भागवत की बेटी और उनके मुस्लिम दामाद हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 17 जनवरी 2026 को एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "RSS के प्रमुख नेता मोहन भागवत का दामाद एक मुस्लिम है... और वह चले हैं हिंदू राष्ट्र बनाने।"

पड़ताल में खुला सच
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अविवाहित हैं। संघ के पूर्व दिल्ली प्रांत प्रचार प्रमुख राजीव तुली ने स्पष्ट किया कि मोहन भागवत ने कभी विवाह नहीं किया है, इसलिए उनकी बेटी या दामाद होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
तस्वीर में कौन है?
गूगल लेंस और रिवर्स इमेज सर्च की मदद से पता चला कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे लोग मोहन भागवत के रिश्तेदार नहीं, बल्कि बिहार के चर्चित नेता आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद हैं।

यह तस्वीर वर्ष 2023 और 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स (जैसे इंडिया टुडे और ज़ी बिहार-झारखंड) में प्रकाशित हो चुकी है। असल में यह तस्वीर उस समय की है जब बाहुबली नेता आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर विवाद चल रहा था। लवली आनंद खुद भी राजनीति में सक्रिय रही हैं और 90 के दशक में बिहार की राजनीति में एक चर्चित चेहरा रही थीं।