Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. मुंह से आती है बदबू तो तुरंत आज़माए ये तरीके, मिनटों में सांसों की दुर्गंध होगी दूर

मुंह से आती है बदबू तो तुरंत आज़माए ये तरीके, मिनटों में सांसों की दुर्गंध होगी दूर

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published : Jan 18, 2025 09:54 pm IST, Updated : Jan 18, 2025 09:54 pm IST
  • मुंह की बदबू से ज़्यादातर लोग परेशान रहते हैं। मुंह की बदबू जैसी समस्या से तो कई बार लोग खुद ही अंजान होते हैं। उन्हें दूसरों से पता चलता है किउनके मुंह से दुर्गंध आ रही है। जीभ पर सफेद काई जमने से मुंह में बैक्टीरिया हो जाते हैं जिस वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। बदबू के कई और भी कारण हो सकते हैं, जैसे-गंदे दांत, पाचन की समस्या और धूम्रपान। अगर आप भी साँसों की दुर्गंध की वजह से परेशान हैं तो इन टिप्स की मदद से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
    Image Source : social
    मुंह की बदबू से ज़्यादातर लोग परेशान रहते हैं। मुंह की बदबू जैसी समस्या से तो कई बार लोग खुद ही अंजान होते हैं। उन्हें दूसरों से पता चलता है किउनके मुंह से दुर्गंध आ रही है। जीभ पर सफेद काई जमने से मुंह में बैक्टीरिया हो जाते हैं जिस वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। बदबू के कई और भी कारण हो सकते हैं, जैसे-गंदे दांत, पाचन की समस्या और धूम्रपान। अगर आप भी साँसों की दुर्गंध की वजह से परेशान हैं तो इन टिप्स की मदद से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
  • जीभ की सफाई करने के लिए गुनगुने पानी में हल्का सा नमक मिक्स करें। अब हर रोज दिन में 2 बार इस पानी को मुंह में भरकर कुल्ला करें। इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी।
    Image Source : social
    जीभ की सफाई करने के लिए गुनगुने पानी में हल्का सा नमक मिक्स करें। अब हर रोज दिन में 2 बार इस पानी को मुंह में भरकर कुल्ला करें। इससे मुंह से बदबू नहीं आएगी।
  • अक्सर लोग खाना खाने के बाद ढंग से मुंह साफ़ नहीं करते हैं। जिस वजह से मुंह के बैक्टीरिया दांतों पर चिपक जाते हैं। इससे दांतों में सड़ने पैदा हो जाती है इस वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। खाना खाने के बाद मुंह की अच्छे से सफाई करें। अगर तब भी फसा हुआ खाना न निकले तो फ्लॉसिंग कर लें।
    Image Source : social
    अक्सर लोग खाना खाने के बाद ढंग से मुंह साफ़ नहीं करते हैं। जिस वजह से मुंह के बैक्टीरिया दांतों पर चिपक जाते हैं। इससे दांतों में सड़ने पैदा हो जाती है इस वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। खाना खाने के बाद मुंह की अच्छे से सफाई करें। अगर तब भी फसा हुआ खाना न निकले तो फ्लॉसिंग कर लें।
  • जीभ की सफेद परत से छुटकारा पाने के लिए टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। इससे जीभ आसानी से क्लीन हो जाती है। वहीं हफ्ते में 2-3 बार टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है। इसके आलावा आप ब्रश से भी अपने जीभ की सफाई कर सकते हैं।
    Image Source : social
    जीभ की सफेद परत से छुटकारा पाने के लिए टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। इससे जीभ आसानी से क्लीन हो जाती है। वहीं हफ्ते में 2-3 बार टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है। इसके आलावा आप ब्रश से भी अपने जीभ की सफाई कर सकते हैं।
  • कम पानी पीने से मुंह सूखने लहत ही जिस वजह से मुंह से दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में दिन भर कम से कम ढाई से तीन लीटर पानी पिएं। ज़्यादा पानी पीने से सांसों की दुर्गंध नहीं आएगी।
    Image Source : social
    कम पानी पीने से मुंह सूखने लहत ही जिस वजह से मुंह से दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में दिन भर कम से कम ढाई से तीन लीटर पानी पिएं। ज़्यादा पानी पीने से सांसों की दुर्गंध नहीं आएगी।
  • 6 महीने में एक बार अपने दांत डॉक्टर से ज़रूर चेक कराएं। दांतों की बेहतरीन देखभाल सांसों की बदबू को दूर करने में कारगर होती है।
    Image Source : social
    6 महीने में एक बार अपने दांत डॉक्टर से ज़रूर चेक कराएं। दांतों की बेहतरीन देखभाल सांसों की बदबू को दूर करने में कारगर होती है।