हमारे किचन से लेकर बाथरूम तक एक चीज जो कॉमन पाई जाती है वह है नल। नल की मदद से हम अपने सिंक और बाथरूम की सफाई तो बहुत अच्छे से करते हैं। लेकिन अक्सर हम उसकी ही सफाई करना भूल जाते हैं। नल की सफाई में लापरवाही बरतने से उस पर पानी के दाग जम जाते हैं। ये दाग इतने ज़िद्दी होते हैं कि छुड़ाने के बाद भी नहीं निकलते। धीरे धीरे इस वजह से नल पर जंग भी आने लगती है जो दिखने में बेहद खराब लगते हैं। अगर आपके घर में लगे नलों के हालात भी ऐसे हैं तो चलिए जानते हैं उसे चमकाने के लिए क्या करें?
Image Source : FREEPIK
बेकिंग सोडा पेस्ट: बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएँ। पेस्ट को नल पर दाग वाली जगहों पर लगाएँ। पेस्ट को 15-30 मिनट तक लगा रहने दें। दागों को किसी पुराने टूथब्रश से धीरे से रगड़ें ताकि वे छोटे-छोटे कोनों तक पहुँच सकें। नल को गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें और एक मुलायम कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
Image Source : FREEPIK
सफेद सिरके का पेस्ट: सफेद सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएँ। एक कपड़े को घोल में भिगोकर नल पर लपेट दें। इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें, या ज़्यादा जिद्दी दागों के लिए एक घंटे तक लगा रहने दें। बचे हुए दागों को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। पानी के धब्बों से बचने के लिए नल को गर्म पानी से धोकर सुखा लें।
Image Source : FREEPIK
डिश सोप: नल पर जमी हुई मैल और पानी के दाग को छुड़ाने के लिए आप डिश सोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नल को साफ करने के लिए गर्म पानी में डिश सोप की कुछ बूंदों को मिलाएं। अब, इस पेस्ट को नल पर डालें और 15 मिनट के बाद ब्रश से अच्छी तरह साफ करें
Image Source : FREEPIK
नींबू का रस: नल की दाग वाली जगहों पर नींबू का रस लगाएँ और रगड़ने और धोने से पहले 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। नींबू का रस एक प्राकृतिक अम्ल है जो लाइमस्केल को तोड़ने में मदद करता है।