माघ अमावस्या पर मकर राशि में बनेगा पंचग्रही योग, 4 राशियों का डगमगा सकता है आर्थिक पक्ष, रहें सतर्क
माघ अमावस्या पर मकर राशि में बनेगा पंचग्रही योग, 4 राशियों का डगमगा सकता है आर्थिक पक्ष, रहें सतर्क
Written By: Naveen Khantwal
Published : Jan 15, 2026 04:00 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 04:00 pm IST
Image Source : Freepik
माघ अमावस्या 18 जनवरी 2026 को है। इस दिन मकर राशि में सूर्य, शुक्र, मंगल, बुध और चंद्रमा मिलकर पंचग्रही योग बना लेंगे। इस योग के बनने से कुछ राशियों को आर्थिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
Image Source : Freepik
मिथुन राशि- आपके अष्टम भाव में पंचग्रही योग के बनने से परेशानियां आपको आ सकती हैं। संचित धन को खर्च करने से इस दौरान बचना होगा। गलत संगति से बचकर रहें नहीं तो धन हानि हो सकती है। उपाय के तौर पर गणेश जी की पूजा करें।
Image Source : Freepik
कर्क राशि- आपके लिए भी पंचग्रही योग का बनना परेशानियां पैदा करने वाला हो सकता है। आपके लापरवाही धन हानि का कारण बन सकती है। पारिवारिक जीवन में भी आपको संभलकर रहने की आवश्यकता होगी। वार्तालाप करते समय शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। उपाय के तौर पर चंद्रग्रह के मंत्रों का जप आपको करना चाहिए।
Image Source : Freepik
तुला राशि- आपके सुख भाव पंचग्रही योग के बनने से परिवारिक सुख में कमी आ सकती है। इस दौरान परिवार के किसी सदस्य की खराब तबीयत के कारण धन खर्च करना पड़ सकता है। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी। उपाय के तौर पर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
Image Source : Freepik
कुंभ राशि- आपके हानि के भाव में पंचग्रही योग बनेगा जिसके चलते न चाहते हुए भी आपका धन खर्च हो सकता है। किसी पर भी ज्यादा भरोसा करने से इस दौरान बचें और लेन-देन किसी विश्वासपात्र व्यक्ति के सामने ही करें। भगवान शिव की पूजा करने से आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।