साल 2025 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
साल 2025 में भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 07, 2025 06:15 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 06:15 pm IST
Image Source : AP
साल 2025 में भारत ने अपने सभी वनडे मैच खेल लिए हैं। अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस साल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रोहित की कप्तानी में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। वहीं साल के अंत में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस साल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।
Image Source : AP
रोहित शर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं। इस साल उन्होंने वनडे क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 24 सिक्स लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 50 के औसत से 650 रन बनाए हैं। इस साल रोहित के बल्ले से इस फॉर्मेट में दो शतक और चार दोहरे शतक आए हैं।
Image Source : AP
विराट कोहली और केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस साल वनडे क्रिकेट में 13-13 सिक्स लगाए हैं। विराट ने इस साल वनडे में 13 मैचों में 651 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल के बल्ले से इस साल वनडे क्रिकेट में 14 मैचों में 367 रन आए। दोनों ही बल्लेबाज भारत की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं।
Image Source : AP
श्रेयस अय्यर इस साल वनडे क्रिकेट में सिक्स लगाने के मामले तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस ने 11 मैचों में 10 सिक्स लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49.60 के औसत से 496 रन आए हैं। श्रेयस इस साल वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए लेकिन उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारी जरूर देखने को मिली है। श्रेयस ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी।
Image Source : AP
हार्दिक पांड्या ने इस साल वनडे क्रिकेट में 8 मैचों में 9 सिक्स लगाए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। हार्दिक ने साल 2025 में वनडे में 8 मैचों में 22.50 के औसत से 135 रन बनाए हैं। हार्दिक चोट की वजह से काफी समय से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वनडे टीम में उनकी वापसी कब होती है ये देखना दिलचस्प होगा।