इयान बाथम की बराबरी पर पहुंचे बेन स्टोक्स, जो रूट अभी भी नंबर वन
इयान बाथम की बराबरी पर पहुंचे बेन स्टोक्स, जो रूट अभी भी नंबर वन
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Jul 28, 2025 05:18 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 05:18 pm IST
Image Source : getty
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का चौथा मुकाबला भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल का खेल दिखाया। न केवल बैट, बल्कि बॉल से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसी कारण उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और स्टोक्स ने इयान बाथम की बराबरी कर ली।
Image Source : ap
इंग्लैंड के सबसे ज्यादा बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी जो रूट हैं। साल 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जो रूट ने अब तक 157 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान 13 बार उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। वे इंग्लैंड के लिए ये पुरस्कार जीतने वाले पहले नंबर के खिलाड़ी हैं। यही बात जो रूट को बाकी से अलग बनाती है।
Image Source : getty
इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयान बाथम हैं। इयान बाथम ने अपने टेस्ट करियर में 102 टेस्ट मैच खेले हैं। बाथम ने साल 1977 में डेब्यू किया और इसके बाद वे 1992 तक खेलते रहे। इस दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वे 12 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं।
Image Source : getty
अब बेन स्टोक्स ने भी इयान बाथम की बराबरी कर ली है। साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स ने अब तक 115 टेस्ट खेलकर 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। हालांकि बेन स्टोक्स और इयान बाथम बराबरी पर हैं, लेकिन चूंकि बाथम ने कम टेस्ट खेलकर 12 बार ये अवार्ड जीता है, इसलिए वे दूसरे नंबर पर हैं औरी बेन स्टोक्स अभी नंबर तीन पर हैं।
Image Source : getty
इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले केविन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 104 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंने दस बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। साल 2005 में टेस्ट डेब्यू करने वाले केविन पीटरसन 2014 तक इस फॉर्मेट में खेलते रहे।
Image Source : getty
इंग्लैंड के घातक गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 167 मुकाबले खेलकर 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में अपना डेब्यू किया था, इसके बाद वे साल 2023 तक खेलते रहे। हालांकि उनका नाम युवराज सिंह से छह बॉल पर छह छक्के खाने के कारण ज्यादा हुआ था।