रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 277 वनडे मैचों के बाद ऐसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 277 वनडे मैचों के बाद ऐसा था दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड
Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 30, 2025 05:56 pm IST, Updated : Nov 30, 2025 05:56 pm IST
Image Source : AP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने शतक लगाया, तो वहीं रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 277 मैचों के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कैसा था।
Image Source : AP
रोहित शर्मा 277 वनडे मैच खेलने के बाद 33 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 60 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है। वहीं अगर विराट कोहली को लेकर बात की जाए तो 277 वनडे के बाद 46 शतक लगाए थे। इसके साथ ही वह 65 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे थे। यहां भी विराट कोहली का दबदबा देखने को मिल रहा है।
Image Source : AP
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अपने करियर में अभी तक 277 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 269 पारियों में 49.25 के औसत से 11427 रन बनाए हैं। वहीं रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 306 मैच खेले हैं। उन्होंने 277 वनडे मैचों के बाद 276 पारियों में 57.08 के औसत से 12902 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में विराट काफी आगे हैं।
Image Source : AP
चौके-छक्के की बात करें तो 277 वनडे मैच के बाद रोहित शर्मा 1071 चौके लगाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 352 सिक्स लगाए हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो 277 वनडे के बाद उनके बल्ले से 1212 चौके आए थे। वह 138 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे। चौके लगाने के मामले में विराट तो वहीं सिक्स लगाने के मामले में रोहित काफी आगे हैं।
Image Source : AP
अब बात करते हैं हाईएस्ट स्कोर की तो 277 वनडे मैचों के बाद रोहित शर्मा का एक मैच में हाईएस्ट स्कोर 264 रन का है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो इतने ही वनडे मैचों के बाद उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन का था। आपको बता दें कि रोहित वनडे में तीन-तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं।