Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. आपरेशन सिंदूर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिया रिएक्शन, बोले- 'भारत माता की जय'

आपरेशन सिंदूर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिया रिएक्शन, बोले- 'भारत माता की जय'

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना और बहादुर सैनिकों की भी सराहना की।

Edited By: Amar Deep
Published : May 07, 2025 02:07 pm IST, Updated : May 07, 2025 02:07 pm IST
आपरेशन सिंदूर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिया रिएक्शन।- India TV Hindi
Image Source : BHUPENDRAPBJP/X आपरेशन सिंदूर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिया रिएक्शन।

अहमदाबाद: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद यह नाम सुझाया है। वहीं सेना के इस सफल ऑपरेशन की देशभर में सराहना हो रही है। सरकार के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी सेना के ऑपरेशन की सराहना कर रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के सीएम ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। उन्होंने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ बताया और भारत माता की जय कहा। इसके अलावा गुजरात भाजपा के अध्यक्ष ने भी एक्स पर 'जय हिंद' लिख कर पोस्ट किया।

आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन

दरअसल, 06-07 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को बयान दिया। उन्होंने आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हुए हमले की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया। अपनी पोस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘‘भारत माता की जय’’ का नारा पोस्ट किया। इसके अलावा उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘भारत का 'आपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ है। भारत माता की जय।’’ सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा गुजरात के अन्य नेताओं ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और भारतीय सेना की सराहना की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया पोस्ट

वहीं गुजरात में भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की जमकर सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘140 करोड़ भारतीयों की भावना! आपरेशन सिंदूर, जय हिंद।’’ इसके अलावा गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने लिखा, ‘‘जय हिंद! जय हिंद की सेना।’’ उन्होंने संस्कृत में एक श्लोक भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘धर्मो रक्षति रक्षितः’’ (जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है)। 

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सेना ने रात करीब 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके तहत लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना ने PoK के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ अड्डे पर भी किया हमला। भारतीय सेना की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के करीब 30 आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं PM मोदी की लगातार नजर ऑपरेशन सिंदूर पर बनी हुई थी। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं एनएसए अजित डोभाल ने भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement