Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. असदुद्दीन ओवैसी की बोगी पर पथराव, वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान हुई घटना, अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी की बोगी पर पथराव, वंदे भारत ट्रेन में सफर के दौरान हुई घटना, अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे ओवैसी

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी वंदे भारत ट्रेन के जिस डिब्बे में बैठे थे, उस पर पथराव की खबर है। उनके साथ सफर कर रहे AIMIM नेता वारिस पठान ने बताया कि वह अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे, इसी दौरान पथराव की घटना हुई है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Nov 07, 2022 11:00 pm IST, Updated : Nov 08, 2022 06:29 am IST
Asaduddin Owaisi- India TV Hindi
Image Source : FILE Asaduddin Owaisi

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बोगी पर पथराव की खबर है। वे वंदे भारत ट्रेन से अहमदाबाद से सूरत जाने के लिए सफर कर रहे थे, तभी पथराव की घटना हो गई। इस बारे में AIMIM नेता वारिस पठान का बयान आया है। 

पत्थर लगने से ट्रेन का कांच टूट गया

वारिस पठान ने बताया कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन अहमदाबाद से सूरत जाते वक्त जिस बोगी में बैठकर जा रहे थे। उसी बोगी में पथराव हुआ। ओवैसी के साथ वारिस पठान भी मौजूद थे। वारिस पठान के मुताबिक पथराव की ये घटना करीब शाम करीब 4:30 बजे हुई।वारिस पठान ने कहा कि जिस ट्रेन से वंदे भारत से हम जा रहे थे, सूरत में उस पर पथराव की घटना हुई। इस घटना में ट्रेन का कांच टूट गया। 

यूपी चुनाव के दौरान हापुड़ में ओवैसी की कार पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी माह में असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में गोलीबारी की गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे।  उनकी कार हापुड़-गाजियाबाद रोड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी यह घटना हुई। यूपी चुनाव के सिलसिले में जब ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफिले पर फायरिंग हुई। 

दो हमलावरों को किया गया था गिरफ्तार

AIMIM के प्रमुख एवं लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलीबारी के मामले में सचिन और शुभम इन दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे और उनकी सभाओं में मौजूद रहते थे। संभवत: वे हमले की ताक में रहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। आरोपी सचिन ओवैसी की करीब—करीब हर स्पीच को फॉलो करता है, उसी ने गोली चलाई थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement