Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. अंबाला छावनी में तैनात अग्निवीर ने की आत्महत्या, गाजियाबाद के मोइन खान का मिला शव

अंबाला छावनी में तैनात अग्निवीर ने की आत्महत्या, गाजियाबाद के मोइन खान का मिला शव

अंबाला छावनी क्षेत्र में तैनात एक अग्निवीर के आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय मोइन खान के रूप में हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 28, 2026 01:59 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 02:08 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (ANI) प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के अंबाला छावनी क्षेत्र में तैनात एक अग्निवीर द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी मोइन खान (23) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंबाला छावनी पुलिस चौकी के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मोइन खान वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था।

आत्महत्या के कारण?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। वहीं, अंबाला छावनी थाना प्रभारी एवं निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

कौन होते हैं अग्निवीर?

बता दें कि अग्निवीर भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले सैनिकों को कहा जाता है। यह योजना युवाओं को सीमित अवधि के लिए भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में सेवा करने का अवसर देती है। अग्निवीर आमतौर पर 4 साल की सेवा करते हैं, जिसमें उन्हें कड़ी सैन्य ट्रेनिंग, मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं। 

चार साल की सेवा पूरी होने के बाद लगभग 25% अग्निवीरों को स्थायी रूप से सेना में शामिल किया जा सकता है, जबकि बाकी को सेवा निधि पैकेज दिया जाता है और वे नागरिक जीवन में लौट जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को देश सेवा का अनुभव, अनुशासन और रोजगार का मौका प्रदान करना है, लेकिन यह स्थायी सैन्य नौकरी या पेंशन की गारंटी नहीं देती।

ये भी पढ़ें-

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के विमान में कौन-कौन थे सवार? जानिए सबकुछ

कौन हैं राम जनम यादव? बने बरेली के नए सिटी मजिस्ट्रेट, अलंकार अग्निहोत्री के निलंबन के बाद मिली जिम्मेदारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement