Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. इंस्टा पर यूट्यूबर से प्यार, पति को भनक लगी तो पत्नी ने चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला; शव इस तरह लगाया ठिकाने

इंस्टा पर यूट्यूबर से प्यार, पति को भनक लगी तो पत्नी ने चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला; शव इस तरह लगाया ठिकाने

हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने अपने ही पति को मार डाला। पुलिस ने परिजनों के शक और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रवीण की पत्नी रवीना और युवक सुरेश से पूछताछ की तो उन्होंने प्रवीण की हत्या की बात कबूल कर ली। रवीना और सुरेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 16, 2025 08:47 am IST, Updated : Apr 16, 2025 08:53 am IST
प्रेमी के साथ आरोपी महिला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रेमी के साथ आरोपी महिला

भिवानीः मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी आए दिन वारदात सामने आ रही हैं। नया मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है। यहां महिला के सिर पर यूट्यूब और इंस्टा पर रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली और शव दिनोद रोड गंदे नाले में फेंक दिया। हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने पति की हत्या करने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया जबकि प्रेमी को फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का गुनाह भी कबूल लिया है।

यूट्यूब पर वीडियो बनाती है रवीना, यूट्यूबर के प्यार में किया गुनाह

पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर के साथ डेढ़ साल से संपर्क में है। प्रवीण के पिता पुलिस से शक जताया था कि कि अवैध संबंध के चलते बहू ने ही उसके बेटे की हत्या की है। 

सुभाष ने बताया मार्च को रवीना घर आई थी और दिन में प्रवीण के झगड़ा किया था। रात को प्रवीण घर था, लेकिन सुबह नहीं मिला। उसका बेटा ऑटो रिक्शा चलाता था। बेटे के जब पुत्रवधू से पूछा तो उसने प्रवीण के लापता होने अनभिज्ञता जताई। 28 मार्च को उसका शव दिनोद रोड मिला था।

सीसीटीवी से खुला राज

प्रवीण के परिजनों ने अपने स्तर पर घर से निकलने वाले सभी रास्तों की उस दिन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला व्यक्ति उसके प्रवीण को कपड़ में बेसुध हालत में लपेटकर ले जाते हुए दिखा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद दोनों को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस के सामने प्रेपी के साथ मिलकर हत्या का राज उगल डाला।

चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या, फिर बाइक पर शव ले जाकर लगाया ठिकाने

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रवीना ने बताया कि यूट्यूबर सुरेश के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते वह 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात उसने चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात को बाद बाइक पर दोनों  शव को ठिकाने के लिए ले गए।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद रवीना ने बताया कि यूट्यूबर सुरेश के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते वह 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात उसने चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात को सबके सो जाने के बाद बाइक पर बीच में रखकर शव को दिनोद रोड ड्रेन में ठिकाने लगा डाला।

रिपोर्ट- सुनील कुमार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement