Saturday, April 27, 2024
Advertisement

फेस शील्ड इस्तेमाल करने के बाद तुरंत यूं करें सफाई, नहीं तो आप हो सकते हैं कोरोना के शिकार

फेस शील्ड लगाने से आप काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। लेकिन दोबारा इस्तेमाल करने से पहले उसको ठीक ढंग से साफ करना भी जरूरी है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 16, 2020 21:53 IST
 फेस शील्ड इस्तेमाल करने के बाद तुरंत यूं करें सफाई, नहीं आप हो सकते हैं कोरोना के शिकार- India TV Hindi
Image Source : INSTA/ FACESHIELDPADANG/COSITASSYF  फेस शील्ड इस्तेमाल करने के बाद तुरंत यूं करें सफाई, नहीं आप हो सकते हैं कोरोना के शिकार

कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलती जा रहा हैं। इस संक्रमण से से छुटकारा पाने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है। जिसके कारण हर कोई अपने तरीके से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश में लगा हुई है। घर से बाहर निकलते ही मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनान जरूरी है। आमतौर पर कोरोना नाक, आंख और मुंह से हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करता है। जिसके कारण मास्क लगाना बहुत ही जरूरी है। लेकिन जब हम किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं तो सर्जिकल मास्क किसी काम नहीं आता है। इसलिए डॉक्टर्स एन95 मास्क लगाने को कहते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फेस शील्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

कई एक्सपर्ट का मानना है कि फेस शील्ड लगाने से आप काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।  मार्केट में मास्क की तरह फेस शील्ड भी रियूजेबल मिल जाते है। इससे आपका पूरा चेहरा ठीक ढंग से ढका रहता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह संक्रमित न हो। जानिए फेस शील्ड को इस्तेमाल करने के बाद कैसे करें इसकी सफाई। 

ऐसे करें शील्ड की सफाई

अगर आप फेस शील्ड का एक बार इस्तेमाल कर चुके हैं तो घर आते ही पहले उसकी ठीक ढंग से सफाई करना जरूरी है। इसके लिए आप नॉन-ब्लीच वाइप या फिर  ईपीए द्वारा अप्रूव्ड डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल करें।  सबसे पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहने। इसके बाद वाइप लें। शील्ड को लेकर सबसे पहले आगे के हिस्से को साफ करें। इसके बाद अंदर की तरफ को साफ करें। इसके बाद इसकी स्ट्रिप और ईयरलूप अच्छी तरीके से साफ करें। इसके बाद इसे धूप में किसी साफ जगह पर सुखने के लिए रख दें। इसके बाद अपने ग्लव्स को उतार दें और हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें। 

कोरोना काल में मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन 7 बातों का ध्यान रखें, बचे रहेंगे संक्रमण से

फेस शील्ड इस्तेमाल करते वक्त जरूर ध्यान रखें ये बातें

  • जब भी आप फेस शीलिड उतारने वैसे ही अपने हाथों को सैनिटाइज या फिर साबुन से अच्छी तरह से धोएं।
  • अगर शील्ड कही से भी टूट गई तो उसका इस्तेमाल न करें। 
  • कभी भी शील्ड को सैनिटाइजर से साफ न करें। इससे वह खराब हो सकती है। 
  • शील्ड लगाने के बाद उसे बार-बार छुने से बचें।  

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

क्या है पल्स ऑक्सीमीटर? आखिर कैसे कोरोना में सुरक्षा कवच का काम करती है ये डिवाइस

कोरोना से खुद को बचाने के लिए स्वामी रामदेव ने बताया रामबाण तरीका, जानें क्या है वो

कोरोना वायरस के दौरान तेजी से बढ़ रहे है ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के मामले, जानिए कारण और लक्षण

कोरोना को हवा में ही पकड़कर मार सकता है ये एयर फिल्टर, वैज्ञानिकों से जानें कैसे करता है ये काम

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement