
खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से अक्सर लोग मोटापे की चपेट में आ जाते हैं। अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करते हैं, फिर भी आपका वजन नहीं घट पा रहा है, तो आपको अपने डाइट प्लान पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करने के लिए आप कुछ हर्बल टी को अपने डाइट प्लान में शामिल करके देख सकते हैं।
लेमन-जिंजर टी फायदेमंद
नींबू और अदरक में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व पेट की सूजन को कम करने में कारगर साबित हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स मोटापे को दूर करने के लिए लेमन-जिंजर टी पीने की सलाह देते हैं। वेट लॉस के लिए आप सुबह-सुबह खाली पेट या फिर वर्कआउट से पहले एक कप लेमन-जिंजर टी को कंज्यूम कर सकते हैं।
पिएं पुदीने वाली चाय
पेट की चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने वाली चाय का सेवन कर सकते हैं। पुदीने में पाए जाने वाले तत्व आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं। गर्मियों में मिंट टी पीने से आपकी गट हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए खाने के बाद मिंट टी पीनी चाहिए।
फायदेमंद साबित होगी ग्रीन टी
ग्रीन टी को ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर आप शरीर में जमा जिद्दी फैट को तेजी से बर्न करना चाहते हैं, तो हर रोज ग्रीन टी पी सकते हैं। वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करने के लिए खाली पेट या फिर खाने के बाद एक कप ग्रीन टी पिएं और महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।