Friday, May 10, 2024
Advertisement

बारिश में इस इंफेक्शन के कारण जांघ और पैरों में होती है दानेदार खुजली, बालों की जड़ों में निकलते हैं फफोले

Folliculitis: फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन बरसात के मौसम में बड़ी तेजी से फैलता है। इसमें स्किन में बैक्टीकियल इंफेक्शन हो जाता है जो कि कई लक्षणों का कारण बनता है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: July 24, 2023 8:47 IST
Folliculitis- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Folliculitis

Folliculitis: आपने नोटिस किया होगा कि कई बार शरीर के कई अंगों पर जहां बाल होते हैं वहां सफेद मवाद वाले दाने निकल आते हैं। खासकर कि बरसात के मौसम में ये समस्या ज्यादा होती है। इसे असल में फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन (Folliculitis) है जिसमें शरीर के तमाम बालों के आस-पास बैक्टिरियल इंफेक्शन हो जाता है और नमी और गंदगी की वजह से ये पूरे शरीर में फैलने में लगता है। ये इंफेक्शन शरीर में हर तरफ फैल सकता है जैसे पैरों में, हाथों में, पीठ के बालों में, छाती के बालों और यहां तक कि चेहरे के आस-पास के बालों तक में। आइए, जानते हैं इस बीमारी के विस्तार से।

फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन का कारण-Folliculitis causes in hindi

फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन आमतौर पर कपड़े के घर्षण से या शेविंग हो सकता है। पर बारिश में ये दिक्कत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि नमी ज्यादा होती है और फिर लंबे समय तक कपड़ों का स्किन से चिपके रहना, गंदगी के साथ रिएक्ट करता है और स्किन पर इंफेक्शन का कारण बनता है। इसके अलावा फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन इन कारणों से भी होता है, जैसे-

-डर्मेटाइटिस 
-त्वचा के बाल टूटने की वजह से
-दुर्घटना या सर्जिकल चोट से भी हो सकता है।
-ऐसे कपड़े पहनना की वजह से जिससे पसीना और गर्मी बाहर न निकल पाए।

Folliculitis_infection_causes

Image Source : SOCIAL
Folliculitis_infection_causes

इस पत्ते का पानी कम कर सकता है गठिया का दर्द, अर्थराइटिस के लक्षणों में है मददगार

फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन के लक्षण-Folliculitis symptoms in hindi

-फॉलिकुलिटिस का पहला लक्षण है शरीर के बालों के पास दानेदार खुजली। 
-दूसरा, इन दानों का पक जाना और मवादभर जाना। 
-फूट जाने पर इनसे खून या पस बहना।
- स्किन में सूजन, जलन और खुजली होना। 

इन फायदों को जानने के बाद कभी नहीं फेंकेंगे अनार के छिलके, जानें कैसे करना है यूज

फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन से बचाव और उपाय-Treatment prevention tips

फॉलिकुलिटिस इंफेक्शन से बचाव के लिए पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि बारिश के मौसम में गीले कपड़ों से दूरी बनाएं और ऐसे कपड़े पहनें जिसमें पसीना न जमा हो। दूसरा, चिपके कपड़ों से बचें जिससे बाल न टूट जाए। साथ ही अगर आपको ये इंफेक्शन किसी जगह नजर आ रही है तो तुरंत स्किन एक्सपर्ट को दिखाकर दवा लें और इसे फैलने से रोकें। इसके अलावा शेविंग करते हुए इंफेक्शन का ध्यान रखें। अपनी चीजों को किसी के साथ शेयर करने से बचें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement