Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CAG की रिपोर्ट में खुलासा, जम्मू-कश्मीर सरकार की 938 परियोजनाएं अब भी अधूरी

CAG की रिपोर्ट में खुलासा, जम्मू-कश्मीर सरकार की 938 परियोजनाएं अब भी अधूरी

जम्मू-कश्मीर सरकार अपने चार विभागों की 4,484 करोड़ रुपये लागत की 938 परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरी नहीं कर पाई है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 31, 2017 08:05 pm IST, Updated : Jul 31, 2017 08:06 pm IST
mehbooba mufti- India TV Hindi
mehbooba mufti

जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार अपने चार विभागों की 4,484 करोड़ रुपये लागत की 938 परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरी नहीं कर पाई है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है।

कैग ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए अपनी नवीनतम रिपोर्ट कहा है कि अधूरी परियोजनाओं की कुल मंजूरशुदा लागत 3944.45 करोड़ रुपये थी जिसे संशोधित कर 4,484.68 करोड़ रुपये किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2016 तक एक करोड़ रुपये व इससे अधिक लागत की 938 परियोजनाएं अपनी तय समयावधि तक पूरी नहीं की जा सकीं।

जिन विभागों के अधीन परियोजनाएं अधूरी हैं उनमें बिजली विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जम्मू व लोक निर्माण विभाग जम्मू शामिल है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement