Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छोटी सी आशा: बर्थडे सेलिब्रेशन से आया आइडिया, अब तक की 600 गरीबों की मदद

छोटी सी आशा: बर्थडे सेलिब्रेशन से आया आइडिया, अब तक की 600 गरीबों की मदद

कहा जाता है कि कही कोई आशा हो और उस काम को किया जाए तो वह जरुर पूरा होचा है। और उस काम से जो संतुष्टि और खुशी मिलती है। उसकी बात ही पूरा किए इन दोनों दोस्तों ने।

Shivani Singh @lastshivani
Published : Jan 04, 2016 06:04 pm IST, Updated : Jan 04, 2016 06:13 pm IST
prashant and amit- India TV Hindi
prashant and amit

नई दिल्ली: कहा जाता है कि कही कोई आशा हो और उस काम को किया जाए तो वह जरुर पूरा होचा है। और उस काम से जो संतुष्टि और खुशी मिलती है। उसकी बात ही दूसरी होती है। और इसी आशा में हम जब किसी की सहायता करते है। जो उसके चेहरे की मुस्काहट हमें वही काम बार-बार करने के लिए मजबूर करती है। 

यह यही मजबूरी एक दिन मुकाम बन जाता है। इसी खुशी को चाहा ऐसे लोगों ने जो नाम से कुछ नही लेकिन काम से बहुत कुछ है। जो लोगों कि दुआ से आगे बढते है और धीरे-धीरे हर मुकाम को पाते है। उनकी छोटी सी आशा ने गरीब लोगों को एक बड़ी सी आशा दे दी। जो उनके लिए किसी फरिस्ते से कम नहीं है।

यह आशा की पूरा किया प्रशांत मिश्रा और उनके दोस्त अमित सिसौदिया ने। जो कि आशा नाम से एक एनजीओ चलाते है। जोकि अभी रजिस्टर्ड नही है। लेकिन ये काम ऐसे करते है जिससे लोगों को जीवन जीने का सहारा मिल जाता है।

दिल्‍ली एनसीआर की हाड़ कपा देने वाली ठंड पर अमित और प्रशांत का एक विचार कई गरीब लोगों के लिए छोटी सी आशा बनकर आया है दोनों दोस्‍त अब तक 600 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं। नोएडा के सेक्‍टर 62 में एआरटेकइंफो में एक्‍जीक्‍यूटिव प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत प्रशांत ने खबरइंडिया टीवी से बात करते हुए बताया कि दो साल पहले एक छोटे से विचार ने हमें यह कार्य करने की प्रेरणा दी जिसे हम दोनों दोस्‍त पिछले दो साल से कर रहे हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े इस बारें में और

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement