
दोनो दोस्तों का एक संदेश लोगों के नाम
प्रशांत और अमित ने एक मैसेज दिया वह चाहते है कि यह मैसेज हर व्यक्ति के पास पहुचे जिससे कि उनकी मन की आशा एक बड़ा रूप ले। उनका मैसेज है- " हम लोग कहीं न कहीं यात्रा के लिए जाते ही है तो प्लीज अपने साथ एक कंबल या कुछ पुराने कपड़े सीथ में रखें जिससे रास्ते में किसी की मदद कर सके। अगर आप अपने साथ कुछ नही लिए तो आप हमें बता दे उस लोकेशन को हम वहां पर जाकर उसका मदद कर देगे। आपका एक कंबल किसी की जिंदगी बचा सकता है। उस कंबल से किसी जान बच जाए यह किसी को नही पता।"
अगर आप भी इनकी सहायता या इनके एनजीओ से जुडकर किसी गरीब की मदद करना चाहते है तो इनके फेसबुक पेज में जाकर इनके नंबर में इनसे बातकर सहायता कर सकते है। फेसबुक पेज में जाने के लिए इस लिंक में क्लिक करें- https://www.facebook.com/Asha.ARayOfHope.NGO