नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। केंद्रीय एजेंसी, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर 428 रहा। एक्यूआई गाजियाबाद में 470, ग्रेटर नोएडा में 422, नोएडा में 426, फरीदाबाद में 398 और गुड़गांव में 390 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में खराब, 51-100 में संतोषजनक, 101-300 में मध्यम, 201-300 में खराब, 301-400 में बेहद खराब और 401-500 में गंभीर माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को अति गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
सफर ने लोगों से घरों के बाहर कसरत व किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम करने से मना किया है। सफर ने कहा, "आज सुबह की सैर के लिए घर से न निकलें। कमरे में खिड़की है, तो उसे बंद कर दें। यदि एयर कंडीशनर आपको स्वच्छ वायु प्रदान करने का विकल्प देता है, तो उसे बंद कर दें। कमरे को साफ रखें, वैक्यूम न करें, बीच-बीच में गीले कपड़े से पोछा लगाते रहें।"
वहीं दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य चार डिग्री अधिक 12.8 दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।








