Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

आंध्र प्रदेश में सामने आए कोविड-19 के 4,157 नए मामले, सबसे अधिक 18 मौतें

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं। राज्य में 4,157 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह नौ बजे तक 1,606 मरीज ठीक हो गये, जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या छह महीने में सर्वाधिक 28,383 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2021 20:03 IST
Andhra Pradesh reports 18 COVID-19 deaths, highest in a day since Oct 27- India TV Hindi
Image Source : PTI आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं। 

अमरावती: आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं। राज्य में 4,157 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह नौ बजे तक 1,606 मरीज ठीक हो गये, जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या छह महीने में सर्वाधिक 28,383 हो गई। बुलेटिन के अनुसार आंध्र प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,37,049 हो गई है, जबकि कुल 9,01,327 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अबतक 7,339 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अबतक 1.55 करोड़ परीक्षण हुए हैं और संक्रमण दर 6.03 प्रतिशत है। 

वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 13,65,704 हो गई है जो कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई है। 

इससे पहले 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1,35,926 थी और 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10,17,754 थी। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,23,36,036 हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.24 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख हो गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को यह 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई थी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 अप्रैल तक 26,06,18,866 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,11,758 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। मौत के 1,027 नये मामलों में महाराष्ट्र के 281, छत्तीसगढ़ के 156, उत्तर प्रदेश के 85, दिल्ली के 81, गुजरात और कर्नाटक के 67-67, पंजाब के 50, मध्य प्रदेश के 40, झारखंड के 29, राजस्थान के 28, केरल और पश्चिम बंगाल के 20-20, हरियाणा के 16, बिहार के 14, उत्तराखंड के 13, हिमााचल प्रदेश के 11 और आंध्र प्रदेश के 10 मामले हैं। 

देश में इस बीमारी से अब तक कुल 1,72,085 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 58,526 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13,008 लोगों की कर्नाटक में, 12,945 लोगों की तमिलनाडु में, 11,436 की दिल्ली में, 10,434 की पश्चिम बंगाल में, 9,309 की उत्तर प्रदेश में, 7,609 की पंजाब में और 7,321 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, “हमारे आंकड़ों का पुनर्मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।” साथ ही उसने कहा कि किस राज्य से कितने मामले हैं इसकी पुष्टि की जा रही है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement