Friday, April 26, 2024
Advertisement

कर्नाटक: 'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

मशहूर कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर है। सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी के पास से गायब बताए जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 30, 2019 12:08 IST
vg siddhartha missing- India TV Hindi
vg siddhartha missing

मशहूर कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर है। सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी के पास से गायब बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमुंत्री एसएम कृष्‍णा के दामाद भी हैं। घटना के बाद से पुलिस मुस्‍तैद हो गई है और सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच उडुपी से भाजपा सांसद शोभा करन्दलाजे ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सिद्धार्थ की तलाश करने में केंद्र सरकार की मदद मांगी है। 

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा, ‘‘ उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। ’’

पुलिस ने शुरू की तलाश

200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, ‘‘ तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी। ’’ 

एसएम कृष्‍णा के घर जुटे लोग 

कांग्रेस विधायक यू.टी.खादर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि पुलिस ‘‘सभी पक्षों’’ पर गौर कर रही है। ‘‘तलाश जारी है’’। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एस.एम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के.शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement