Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SC ने हाईकोर्ट से जम्‍मू कश्‍मीर की जमीनी हकीकत की मांगी रिपोर्ट, दावा गलत हुआ तो भुगतने होंगे परिणाम

SC ने हाईकोर्ट से जम्‍मू कश्‍मीर की जमीनी हकीकत की मांगी रिपोर्ट, दावा गलत हुआ तो भुगतने होंगे परिणाम

उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इस आरोप पर रिपोर्ट मांगी है कि लोगों को उच्च न्यायालय से संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 16, 2019 12:40 pm IST, Updated : Sep 16, 2019 12:40 pm IST
Ranjan Gogoi- India TV Hindi
Ranjan Gogoi

उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इस आरोप पर रिपोर्ट मांगी है कि लोगों को उच्च न्यायालय से संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने यहां तक कहा कि यदि जरूरत पड़ती है मैं खुद वहां जाकर हालात का जायजा लूंगा। सुप्रीम कोर्ट ने तल्‍ख रवैये में एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की रिपोर्ट इससे उलट बताती है तो याचिका दायर करने वाले इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद लागू किए गए प्रतिबंधों से जुड़ी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई हैं। इसमें से एक याचिका राज्‍य के लोगों के न्‍यायालय तक न पहुंच पाने को लेकर भी है। एक याचिका में कहा गया है कि राज्‍य के लोग हाई कोर्ट तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी को लेकर उच्‍चतम न्‍यायालय ने जम्‍मू कश्‍मीर हाईकोर्ट से इस बारे में रिपोर्ट देने का कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि याचिकाकर्ता के आरोप गलत निकले तो इसके विपरीत परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement