Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक: विवाह समारोह में कांग्रेस विधायक पर धारदार चाकू से हमला, हालत गंभीर

कर्नाटक: विवाह समारोह में कांग्रेस विधायक पर धारदार चाकू से हमला, हालत गंभीर

कर्नाटक के मैसूरु में रविवार देर रात एक विवाह समारोह में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री तनवीर सैत पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया।

Reported by: PTI
Published : November 18, 2019 21:14 IST
Congress MLA Tanveer Sait attacked at a wedding, condition...- India TV Hindi
Congress MLA Tanveer Sait attacked at a wedding, condition serious

बेंगलुरु: कर्नाटक के मैसूरु में रविवार देर रात एक विवाह समारोह में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री तनवीर सैत पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रदेश के नरसिम्हराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक 52 साल के सैत को घटना के तत्काल बाद मैसूरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है और गहन चिकित्सा कक्ष में उनका इलाज चल रहा है। परिवार के सूत्रों ने बताया कि इस हमले की मंशा के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और इस पर ‘सैत ही प्रकाश डाल सकते हैं।’’ हमलावर की पहचान फरहान पाशा के रूप में की गई है और उसकी उम्र 25 साल के करीब है।

पांच बार के विधायक सैत विवाह समारोह में बैठे हुए थे कि उसी समय पाशा ने उन पर हमला किया और वहां से भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना समारोह में वीडियो में कैद हो गई है। पुलिस ने बताया कि पाशा से पूछताछ की जा रही है।

मैसूरु पुलिस आयुक्त के टी बालकृष्ण ने बताया कि पुलिस को इस बारे में सूचना मिली है और विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर मामले की जांच की जानकारी साझा करना उचित नहीं है।’’

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से बेहद दुखी हूं। मैंने पुलिस और उपायुक्त से घटना की जानकारी ली है।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने मैसूरु के जिला प्रभारी मंत्री वी सोमनाथ को अस्पताल जाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैत की चिकित्सा जांच का खर्च सरकार उठाएगी और वह कांग्रेस विधायक के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement