Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Effect: खुद के कोरोना संक्रमित होने के शक में कर्नाटक के शख्स ने लगाई फांसी

Coronavirus Effect: खुद के कोरोना संक्रमित होने के शक में कर्नाटक के शख्स ने लगाई फांसी

कर्नाटक के उडुपी जिले के एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोना वायरस के एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यह बीमारी हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 26, 2020 11:41 am IST, Updated : Mar 26, 2020 11:43 am IST
Coronavirus Man commits suicide Coronavirus, Coronavirus Suicide Karnataka- India TV Hindi
Coronavirus Effect: Man commits suicide in Karnataka over COVID-19 fear | PTI Representational

मेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले के एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोना वायरस के एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यह बीमारी हो गई है। यह शख्स उडुपी तालुक के उपूर गांव का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि उसे संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं थे। फांसी लगाने से पहले वह देर रात 2 बजे जागा था और उसने परिवार के सदस्यों से बात भी की थी। बुधवार को 5 बजे जब परिवार वाले जागे तो वह घर के पास एक पेड़ से लटका मिला।

सूसाइड नोट भी लिखा था

घर से मिले सुसाइड नोट में इस शख्स ने लिखा कि वह जान दे रहा है क्योंकि उसे ऐसा संदेह है कि उसे संक्रमण हो गया है। इसमें परिवार के सदस्यों से कहा गया है कि वे सुरक्षित रहें। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपने एक दोस्त से कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि वह संक्रमित है। वह डरा हुआ भी था। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, संभवत: इसी डर से उसने यह कदम उठाया। व्यक्ति कई दिन से KSRTC में चालक के तौर पर काम कर रहा था।

यहां क्लिक करके देखें देश में कोरोना संक्रमण के कहां कितने मामले

यूपी में भी 2 ने दी थी जान
शंकाओं और आशंकाओं के इसी माहौल में उत्तर प्रदेश में भी 2 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इन दोनों को भी शक था कि वे कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, हालांकि दोनों ही घटनाओं में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पहली घटना यूपी के हापुड़ जिले की पिलखुआ की और दूसरी बरेली की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, हापुड़ के पिलखुवा में युवक ने गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली, जबकि बरेली में दूसरी घटना एक अन्य युवक ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement