Saturday, April 27, 2024
Advertisement

राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 60 नये मामले, कुल संख्या 266 हुयी

राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में 60 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2020 7:56 IST
राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 60 नये मामले, कुल संख्या 266 हुयी- India TV Hindi
राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 60 नये मामले, कुल संख्या 266 हुयी

जयपुर: राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड—19 संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही ​राजस्थान में 60 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से कुल संख्या 266 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को पाये गये 60 संक्रमित लोगों में से 39 मरीज केवल राजधानी जयपुर में पाये गये है। कोविड—19 संक्रमण से राज्य में यह पांचवी मौत है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों में ज्यादातर उम्रदराज और किडनी, हार्ट, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की हुई है। इनमे से अधिकांश गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हुए थे। 

Related Stories

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय में वायरस संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। उसे कल भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण के 60 नये मामले पाये जाने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 266 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड—19 संक्रमित पाये गये 60 मरीजों में से सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 39, बीकानेर में छह, जोधपुर में तीन, दौसा में दो, झुंझुनूं, जैसलमेर, पाली, टौंक और नागौर में एक एक और पिछले माह ईरान से जोधपुर लाये गये लोगों में से पांच लोग शामिल है। 

जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का एक कर्मचारी रविवार को वायरस संक्रमित पाया गया जिससे कर्मचारी भयभीत हो गये। सवाईमान सिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ डी एस मीणा ने बताया कि कैंटीन का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया। अस्पताल में 34 वायरस संक्रमित मरीज भर्ती है। उपचार के बाद 25 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

राज्य में अब तक मिले 266 संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 92 मरीज हैं जबकि भीलवाडा में 27, झुंझुनूं और टौंक में 18—18, जोधपुर में 17, चूरू में 10, बीकानेर में छह, अजमेर, अलवर, भरतपुर में 5—5, उदयपुर 4, डूंगरपुर और दौसा में 3—3, प्रतापगढ और बांसवाडा में 2—2, और पाली, सीकर, धौलपुर, नागौर और करौली में 1—1 संक्रमित मरीज हैं। पूरे राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिये व्यापक स्तर पर सर्वे और जांच जारी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement