Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. समझौता एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए ड्राइवर और गार्ड पाकिस्तान रवाना

समझौता एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए ड्राइवर और गार्ड पाकिस्तान रवाना

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान से भारत लाने के लिए ड्राइवर और गार्ड को भेजा गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 08, 2019 03:51 pm IST, Updated : Aug 08, 2019 03:51 pm IST
Indian Railway- India TV Hindi
Indian Railway

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान से भारत लाने के लिए ड्राइवर और गार्ड को भेजा गया। कुल तीन स्टाफ पाकिस्तान में फंसी हुई समझौता एक्सप्रेस को वापस लाएंगे। समझौता एक्सप्रेस में करीब 70 यात्री फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को भारत लाने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से ट्रेन पाकिस्तान की तरफ ही रुकी हुई है।

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर भारतीय रेलवे ने ड्राइवर और गार्ड समेत तीन स्टाफ को एक ईंजन के साथ पाकिस्तान रवाना कर दिया है। ये लोग ट्रेन को वापस लेकर आएंगे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है और जो यात्री पहले ही इसका टिकट ले चुके हैं वे लाहौर रेलवे स्टेशन पर जाकर अपना पैसा वापस ले सकते हैं। यह रेलगाड़ी हफ्ते में दो बार चलती थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement