Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्रीय कैबिनेट फैसला: प्रेग्नेंट महिलाओं को मिलेंगे 6000 हजार रुपए

केंद्रीय कैबिनेट फैसला: प्रेग्नेंट महिलाओं को मिलेंगे 6000 हजार रुपए

मंत्रिमंडल ने बुधवार को मातृत्व लाभ कार्यक्रम को मंजूरी दे दी जिसके तहत बच्चे को स्तनपान कराने वाली मां को 6000 रूपये दिये जायेंगे लेकिन यह योजना सिर्फ पहली संतान के लिये ही होगी।

Bhasha
Published : May 18, 2017 07:23 am IST, Updated : May 18, 2017 07:23 am IST
pregnent women- India TV Hindi
pregnent women

नयी दिल्ली: मंत्रिमंडल ने बुधवार को मातृत्व लाभ कार्यक्रम को मंजूरी दे दी जिसके तहत बच्चे को स्तनपान कराने वाली मां को 6000 रूपये दिये जायेंगे लेकिन यह योजना सिर्फ पहली संतान के लिये ही होगी। (सोनिया गांधी ने दिया था शरद पवार को राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव: NCP)

उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुये आज कहा, एक गर्भवती या बच्चे को दूध पिलाने वाली महिला को पहले बच्चे की स्थिति में 6000 रूपये दिया जायेगा। इनमें से 5000 रूपया तीन किश्तों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिया जायेगा। गोयल ने कहा कि यह योजना पहली संतान के लिये होगी।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा सीधे खाते में फायदे के जरिये तीन किश्तों में 5000 रूपये नकद प्राप्त करने की हकदार होंगी।

मां को शुरू में गर्भावस्था के पंजीकरण पर 1000 रूपये मिलेंगे और इसके बाद कम से कम पहले प्रसवपूर्व जांच के बाद 2000 रूपये मिलेंगे और बच्चे के जन्म के पंजीकरण के बाद 2000 रूपये।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पात्र लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव के बाद शेष नकद राशि मौजूदा कार्यक्रमों के तहत मातृत्व लाभ के मान्य नियमों के अनुरूप दी जाएगी। इससे औसतन एक महिला को कुल 6000 रूपए की धनराशि प्राप्त होगी। (ट्रिपल तलाक मामले के समाधान के लिए सरकार लाए कानून: SC)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement