Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोहरे और कोल्ड से दिल्ली सहित कांपा आधा हिंदुस्तान, यूपी में ठंड से 84 की मौत

कोहरे और कोल्ड से दिल्ली सहित कांपा आधा हिंदुस्तान, यूपी में ठंड से 84 की मौत

आधे से ज़्यादा हिंदुस्तान कोहरे और ठंड की चपेट में आ गया है. यूपी में ठंड से 84 लोगों की मौत तक हो चुकी है. दिल्ली में दिन की शुरुआत कोहरे और सर्दी के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Written by: India TV News Desk
Published : Jan 07, 2018 10:05 am IST, Updated : Jan 07, 2018 10:05 am IST
Delhi, Cold- India TV Hindi
Delhi, Cold

आधे से ज़्यादा हिंदुस्तान कोहरे और ठंड की चपेट में आ गया है. यूपी में ठंड से 84 लोगों की मौत तक हो चुकी है. दिल्ली में दिन की शुरुआत कोहरे और सर्दी के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं उत्तर भारत के दूसरे शहर भी कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत दूसरे शहरों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. अगले 4 से 5 दिन भी इस सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 

दिल्ली-एनसीआर तो सर्दी से कांप ही रहा है, यूपी, हरियाणा और पंजाब से लेकर राजस्थान के शहर शहर में शीत लहर कहर बरपा कर रही है. राजस्थान के माउंटआबू में पारा 3 डिग्री पहुंच गया है. यहां सुबह के वक़्त पेड़ पौधों पर बर्फ नज़र आने लगी है और बाहर लगे फाउंटेन का पानी तक जम गया है. राजस्थान के ही चुरू में भी शीतलहर के साथ साथ कोहरे का क़हर भी देखने को मिल रहा है. यहां लोग घरों में क़ैद रहने को मजबूर हैं या फिर अलाव के सहारे हैं.

हरियाणा के शहर हिसार में भी क़रीब 3 डिग्री का टेम्प्रेचर लोगों के लिए टेंशन बन गया है. ज़मीन पर बर्फ जमने लगी है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान के अलावा बिहार पर भी ठंड और कोहरे का प्रकोप है. अमूमन हर दिन गया का महाबोधि मंदिर कोहरे की चादर में लिपटा दिख रहा है लेकिन इस कड़कड़ाती सर्दी के बीच श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं.  

दरअसल मैदानी इलाक़ों में हड्डी गलाने वाली जो सर्दी पड़ रही है वो नतीजा है पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का. जम्मू कश्मीर से हिमाचल तक कई शहर माइनस डिग्री की मार झेल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के केलॉन्ग में पारा माइनस 11 डिग्री, मनाली में माइनस 5 डिग्री और शिमला में 1 डिग्री है. जम्मू कश्मीर के लेह में पारा माइनस 14 डिग्री, पहलगाम में माइनस 10 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 9 डिग्री, और श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री है. इसके अलावा उत्तराखंड के मसूरी में 1 डिग्री, उत्तरकाशी में 2 डिग्री और नैनीताल में पारा 4 डिग्री के क़रीब है. 

कुल मिलाकर आधा हिंदुस्तान कुदरत के आगे बेबस है. सड़कों पर कोहरे और बर्फीली हवाओं का सितम ऐसा है कि लोग छुट्टी के दिनों में भी घरों के अंदर हाउस अरेस्ट हैं क्योंकि जनवरी आते ही ज़िंदगी जैसे जम सी गई है.

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement