Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कुम्भ मेला-2021: चलेंगी कई स्पेशल रेलगाड़ियां, ये है रूट और टाइम टेबल समेत पूरी जानकारी

हरिद्वार कुंभ 2021 में स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हरिद्वार जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 07, 2021 21:06 IST
Indian Railways Kumbh Special Trains 2021 kumbh Mela 2021 royal bath dates IRCTC News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Indian Railways Kumbh Special Trains 2021 kumbh Mela 2021 royal bath dates 

Haridwar Kumbh 2021 Special Trains: इस बार उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 (Haridwar Kumbh Mela 2021) का आयोजन होना है। कुंभ मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है। कुंभ में स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हरिद्वार जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। बता दें कि, कुंभ मेला 2021 के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की जा सकेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन भी करना होगा।  आप भी जानिए कुंभ मेला 2021 के शाही स्नान का तारीखें और ट्रेनों की पूरी लिस्ट के बारे में।  

कुम्भ स्पेशल तथा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन 

  1. कुम्भ मेला-2021 के मद्देनज़र रेलवे हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी:- 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 5 दिन- 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 13.01.2021 से 29.04.2021 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी । जबकि इसकी वापसी सेवा 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 14.01.2021 से 30.04.2021 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन  देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  2. 02327/02328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 2 दिन- 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 12.01.2021 से 30.04.2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी । जबकि इसकी वापसी सेवा 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 13.01.2021 से 01.05.2021 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  3. 03009/03010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी- 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश  एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 12.01.2021 से 30.04.2021 तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। जबकि इसकी वापसी सेवा 03010 योगनगरी ऋषिकेश -हावड़ा  एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी  दिनांक 14.01.2021 से 02.05.2021 तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड,  पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, ए0एन0 देवनगर, फ़ैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  4. पटना-कोटा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन- रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटना-कोटा के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली  स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 03239/03240 का संचालन निम्नानुसार करेगी:- 03239 पटना-कोटा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.01.2021 से अग्रिम सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे कोटा पहुँचेगी । वापसी दिशा में 03240 कोटा-पटना स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.01.2021 से अग्रिम सूचना तक कोटा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सांय 06.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे कोटा पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी दानापुर, बिहटा, आरा, बक्सर, जमनिया, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा छावनी, मथुरा जं0, भरतपुर जं0, बयाना, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर तथा इंद्रगढ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  5. प्रयागराज से हरिद्वार कुंभ मेला जाना होगा आसान- ट्रेन संख्या 04229/04230 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज विशेष गाड़ी 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को प्रयागराज संगम से रात 11:35 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर में 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से दोपहर में 3:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन प्रयागराज पहुंचेगी। गाड़ी दोनों तरफ प्रयाग, प्रतापगढ, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला में रुकेगी।

ये भी पढ़ें- जानिए दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का नया टाइम टेबल

कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि

  • पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि
  • दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
  • तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति
  • चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

इस बार एक वर्ष पहले लग रहा है कुंभ

इस वर्ष कुंभ मेला हरिद्वार में लगने जा रहा है। कुंभ का मेला इस वर्ष 11वें साल बाद पड़ रहा है। वैसे तो 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है, लेकिन साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है। 14 जनवरी 2021 से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर होता है। कुंभ के आयोजन में सूर्य और देव गुरु बृहस्पति की अहम भूमिका मानी जाती है। इन दोनों ही ग्रहों की गणना के आधार पर कुंभ का आयोजन तय होता है। कुंभ पर 4 शाही स्नान और 6 दिन प्रमुख स्नान होंगे। शास्त्रों के अनुसार नक्षत्र और राशियां यह निर्धारित करती हैं कि चार निश्चित स्थानों में से किस स्थान पर कुंभ का आयोजन होना है। यह चार स्थान- हरिद्वार में गंगा तट, प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती का संगम तट, नासिक में गोदावरी तट और उज्जैन में शिप्रा नदी का तट है। इस वर्ष 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि के अवसर पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान आयोजित किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें

...जब दुल्हन को शादी में आए बाराती से करनी पड़ी शादी, इसलिए प्रेमिका के साथ भागा दुल्हा

अमिताभ बच्चन कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान शख्स ने उठाया ये बड़ा कदम

IIT JEE Advanced 2021: IIT में प्रवेश के लिए 75% अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त खत्म, 3 जुलाई को होगी परीक्षा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement